{"_id":"6949884dd538ae985404f8de","slug":"leopard-attacks-woman-who-went-to-cut-grass-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120878-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: घास काटने गई महिला पर तेंदुए ने किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: घास काटने गई महिला पर तेंदुए ने किया हमला
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
गरुड़ (बागेश्वर)। जिले में तेंदुए और भालू की दहशत बढ़ती जा रही है। तहसील क्षेत्र के सिमगढ़ी गांव में तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया। जख्मी महिला का सीएचसी बैजनाथ में इलाज कराया गया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत है।
नीमा देवी पत्नी मदन सिंह (35) अपने मायके में मां बसंती देवी के साथ घास काटने के लिए गांव के पास के जंगल में गई थी। इसी दौरान अचानक तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया। तेंदुआ महिला के पीठ की तरफ से झपटा था। पास ही घास काट रहीं महिला की मां ने तत्काल शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। जख्मी महिला को उनकी मां और भाई रमेश सिंह अस्पताल लेकर आए। डॉ. तुलिका ने बताया कि महिला के पीठ और सिर पर नाखून के खरोंच और हल्के निशान थे। उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुआ लगातार दिख रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मामले का संज्ञान लिया जा रहा है।
दिनदहाड़े कुत्ते पर झपटा तेंदुआ, बाल बाल बचा ग्रामीण
काफलीगैर (बागेश्वर)। तहसील क्षेत्र के बोहाला गांव में एक तेंदुआ कुत्ते को उठाकर ले गया। इस घटना में ग्रामीण बालबाल बचा। ग्रामीण प्रेम राम ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे वह अपने घर के रसोईघर में बैठे थे। उनका पालतू कुत्ता भी पास ही बैठा था। इसी दौरान तेंदुआ तेजी से आया और कुत्ते पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ता उनकी तरफ आने की कोशिश करने लगा। तेंदुए ने भी कुत्ते को खींचने के प्रयास में ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए की धमक बढ़ रही है। वन विभाग को पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास करना चाहिए। वन दरोगा शमशेर सिंह रावत ने बताया कि सूचना के बाद टीम गांव रवाना हो गई है।
जिला मुख्यालय में भी बढ़ रही धमक, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
बागेश्वर। जिला मुख्यालय में भी तेंदुए के दिखने के मामले बढ़ रहे हैं। भागीरथी क्षेत्र में शाम के समय मोटर मार्ग से गुजरते तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुआ दिखने के कारण लोगों में डर का माहौल है। भागीरथी निवासी शीला कर्म्याल ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों में दो बार तेंदुआ दिखाई दिया है। शाम पांच बजे सड़क पर तेंदुआ दिखने से लोग डरे हैं। बताया कि रात को नौ बजे तक सड़क पर लोगों की आवाजाही रहती है। अंधेरा होने से पहले ही तेंदुए के दिखने से लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्रवासियों ने विभाग से संज्ञान लेने की मांग की है।
गौरीउडियार-पुरकोट में भालू दिखने से दहशत
बागेश्वर। एक ओर तेंदुआ तो दूसरी तरफ कई गांवों में भालू के दिखने की सूचनाएं भी हैं। सोमवार को आयोजित जनता दरबार में भी भालू दिखने का मामला उठाया गया। इससे पूर्व भी कांडा, गरुड़ के गांवों में भालू दिखने के मामले सामने आ चुके हैं। ग्राम प्रधान दीपक खेतवाल, चित्रा आदि ने बताया कि पुरकोट, गौरीउडियार क्षेत्र में भालू दिखाई दे रहा है। गांव में भालू की दस्तक से लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द दहशत से निजात दिलाने की मांग की।
कोट
तेंदुए और भालू की दहशत वाले क्षेत्र में वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। हालांकि अब तक विभागीय कर्मचारियों को भालू नहीं दिखाई दिया है। ग्रामीणों को लगातार सतर्क रहने और घरों के आसपास झाड़ी कटान के लिए जागरूक किया जा रहा है। -तनुजा परिहार, एसडीओ, वन विभाग, बागेश्वर
नीमा देवी पत्नी मदन सिंह (35) अपने मायके में मां बसंती देवी के साथ घास काटने के लिए गांव के पास के जंगल में गई थी। इसी दौरान अचानक तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया। तेंदुआ महिला के पीठ की तरफ से झपटा था। पास ही घास काट रहीं महिला की मां ने तत्काल शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर तेंदुआ जंगल की तरफ भाग गया। जख्मी महिला को उनकी मां और भाई रमेश सिंह अस्पताल लेकर आए। डॉ. तुलिका ने बताया कि महिला के पीठ और सिर पर नाखून के खरोंच और हल्के निशान थे। उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुआ लगातार दिख रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है। रेंजर प्रदीप कांडपाल ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मामले का संज्ञान लिया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिनदहाड़े कुत्ते पर झपटा तेंदुआ, बाल बाल बचा ग्रामीण
काफलीगैर (बागेश्वर)। तहसील क्षेत्र के बोहाला गांव में एक तेंदुआ कुत्ते को उठाकर ले गया। इस घटना में ग्रामीण बालबाल बचा। ग्रामीण प्रेम राम ने बताया कि सोमवार की सुबह आठ बजे वह अपने घर के रसोईघर में बैठे थे। उनका पालतू कुत्ता भी पास ही बैठा था। इसी दौरान तेंदुआ तेजी से आया और कुत्ते पर हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ता उनकी तरफ आने की कोशिश करने लगा। तेंदुए ने भी कुत्ते को खींचने के प्रयास में ग्रामीण पर हमला कर दिया। ग्रामीण ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए की धमक बढ़ रही है। वन विभाग को पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास करना चाहिए। वन दरोगा शमशेर सिंह रावत ने बताया कि सूचना के बाद टीम गांव रवाना हो गई है।
जिला मुख्यालय में भी बढ़ रही धमक, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
बागेश्वर। जिला मुख्यालय में भी तेंदुए के दिखने के मामले बढ़ रहे हैं। भागीरथी क्षेत्र में शाम के समय मोटर मार्ग से गुजरते तेंदुए की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई है। आबादी वाले क्षेत्र में तेंदुआ दिखने के कारण लोगों में डर का माहौल है। भागीरथी निवासी शीला कर्म्याल ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों में दो बार तेंदुआ दिखाई दिया है। शाम पांच बजे सड़क पर तेंदुआ दिखने से लोग डरे हैं। बताया कि रात को नौ बजे तक सड़क पर लोगों की आवाजाही रहती है। अंधेरा होने से पहले ही तेंदुए के दिखने से लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्रवासियों ने विभाग से संज्ञान लेने की मांग की है।
गौरीउडियार-पुरकोट में भालू दिखने से दहशत
बागेश्वर। एक ओर तेंदुआ तो दूसरी तरफ कई गांवों में भालू के दिखने की सूचनाएं भी हैं। सोमवार को आयोजित जनता दरबार में भी भालू दिखने का मामला उठाया गया। इससे पूर्व भी कांडा, गरुड़ के गांवों में भालू दिखने के मामले सामने आ चुके हैं। ग्राम प्रधान दीपक खेतवाल, चित्रा आदि ने बताया कि पुरकोट, गौरीउडियार क्षेत्र में भालू दिखाई दे रहा है। गांव में भालू की दस्तक से लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द दहशत से निजात दिलाने की मांग की।
कोट
तेंदुए और भालू की दहशत वाले क्षेत्र में वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। हालांकि अब तक विभागीय कर्मचारियों को भालू नहीं दिखाई दिया है। ग्रामीणों को लगातार सतर्क रहने और घरों के आसपास झाड़ी कटान के लिए जागरूक किया जा रहा है। -तनुजा परिहार, एसडीओ, वन विभाग, बागेश्वर

कमेंट
कमेंट X