{"_id":"694ed507fac008ca4e093cf1","slug":"network-down-in-kafligair-for-four-days-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120997-2025-12-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: काफलीगैर में चार दिन से ठप नेटवर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: काफलीगैर में चार दिन से ठप नेटवर्क
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Sat, 27 Dec 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काफलीगैर (बागेश्वर)। तहसील मुख्यालय में लोगों को डिजिटल इंडिया का लाभ बीएसएनएल की बदहाल सेवाओं के चलते नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र में लगा बीएसएनएल का मोबाइल टावर पिछले चार दिनों से शो-पीस बना हुआ है। नेटवर्क पूरी तरह गुल होने से उपभोक्ताओं का संपर्क बाहरी दुनिया से कट गया है।
बीते मंगलवार से नेटवर्क सेवा सुचारू न होने क्षेत्र से भारतीय स्टेट बैंक की काफलीगैर शाखा का लिंक फेल होने के कारण लेन-देन पूरी तरह ठप है। दूर-दराज के गांवों से ठंड में सफर कर बैंक पहुंच रहे ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। पेंशनधारियों और जरूरी भुगतान के लिए आए लोगों ने बताया कि चार दिनों से सर्वर न होने की बात कहकर उन्हें वापस भेजा जा रहा है। सेवा ठप होने से तहसील के ऑनलाइन कार्य, छात्रों की पढ़ाई और व्यापारियों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों का कहना है कि बीएसएनएल की सेवाएं आए दिन बाधित रहती हैं। बीएसएनएल के डीई आशीष निगम ने बताया कि क्षेत्र के टावर में नेटवर्क की लाइन में खराबी आने से सेवा बाधित हुई है। संबंधित फर्म को लाइन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Trending Videos
बीते मंगलवार से नेटवर्क सेवा सुचारू न होने क्षेत्र से भारतीय स्टेट बैंक की काफलीगैर शाखा का लिंक फेल होने के कारण लेन-देन पूरी तरह ठप है। दूर-दराज के गांवों से ठंड में सफर कर बैंक पहुंच रहे ग्रामीणों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। पेंशनधारियों और जरूरी भुगतान के लिए आए लोगों ने बताया कि चार दिनों से सर्वर न होने की बात कहकर उन्हें वापस भेजा जा रहा है। सेवा ठप होने से तहसील के ऑनलाइन कार्य, छात्रों की पढ़ाई और व्यापारियों का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों का कहना है कि बीएसएनएल की सेवाएं आए दिन बाधित रहती हैं। बीएसएनएल के डीई आशीष निगम ने बताया कि क्षेत्र के टावर में नेटवर्क की लाइन में खराबी आने से सेवा बाधित हुई है। संबंधित फर्म को लाइन की मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X