{"_id":"694988f1a6734b201905e188","slug":"students-demanded-their-rightsdemanded-removal-of-the-seized-dumper-parked-on-the-playground-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120872-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: विद्यार्थियों ने मांगा अपना हक... खेल मैदान से सीज कर खड़े किए गए डंपर हटाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: विद्यार्थियों ने मांगा अपना हक... खेल मैदान से सीज कर खड़े किए गए डंपर हटाने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। पंडित बीडी पांडेय परिसर के खेल मैदान में सीज कर रखे गए डंपरों को हटाने की मांग शुरू हो गई है। विद्यार्थियों ने कानूनी कार्रवाई के बाद इन वाहनों को थाने की बजाय शैक्षणिक संस्थान में रखने के निर्णय को अनुचित बताया है। जिला प्रशासन से लंबे समय से मैदान में रखे गए वाहनों को जल्द हटाने की मांग की है।
सोमवार को विद्यार्थियों ने परिसर में नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। डीएम को भेजे ज्ञापन में बताया कि सात-आठ महीने से मैदान में सीज किए गए डंपर को रखा गया है। परिसर या विद्यार्थियों से इन वाहनों का किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है। प्रशासन ने अस्थायी व्यवस्था के नाम पर वाहन खड़े किए थे, अब यह स्थायी कब्जे में बदलता जा रहा है। कहा कि कपकोट थाने से सीज किए गए इन वाहनों को वहीं थाना परिसर में रखा जाना चाहिए। छात्र-छात्राओं के कहा खेल मैदान का उपयोग सीज वाहनों को रखने के लिए करना मनमाना और अनुचित निर्णय है।
कहा कि भारी वाहनों के मैदान में होने से खेलकूद में बाधा आती है। परिसर पर दबाव बनाकर वाहनोंं को यहां खड़े करने की बजाय तत्काल हटाया जाना चाहिए। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने करने की चेतावनी दी। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कमलेश गढि़या, हर्षवर्धन पांडेय, नीरज जोशी, राहुल कुमार, राहुल खेतवाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सोमवार को विद्यार्थियों ने परिसर में नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन, परिवहन विभाग और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। डीएम को भेजे ज्ञापन में बताया कि सात-आठ महीने से मैदान में सीज किए गए डंपर को रखा गया है। परिसर या विद्यार्थियों से इन वाहनों का किसी भी प्रकार का संबंध नहीं है। प्रशासन ने अस्थायी व्यवस्था के नाम पर वाहन खड़े किए थे, अब यह स्थायी कब्जे में बदलता जा रहा है। कहा कि कपकोट थाने से सीज किए गए इन वाहनों को वहीं थाना परिसर में रखा जाना चाहिए। छात्र-छात्राओं के कहा खेल मैदान का उपयोग सीज वाहनों को रखने के लिए करना मनमाना और अनुचित निर्णय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि भारी वाहनों के मैदान में होने से खेलकूद में बाधा आती है। परिसर पर दबाव बनाकर वाहनोंं को यहां खड़े करने की बजाय तत्काल हटाया जाना चाहिए। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने करने की चेतावनी दी। इस मौके पर छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कमलेश गढि़या, हर्षवर्धन पांडेय, नीरज जोशी, राहुल कुमार, राहुल खेतवाल आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X