{"_id":"6931cb89100f998f2004f5c0","slug":"the-condition-of-the-footpath-from-dofad-to-harsila-will-improve-with-an-expenditure-of-rs-3-lakh-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120444-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: दोफाड़ से हरसीला तक तीन लाख से सुधरेगी पैदल रास्ते की दशा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: दोफाड़ से हरसीला तक तीन लाख से सुधरेगी पैदल रास्ते की दशा
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जंगल से पैदल आवाजाही और जरूरी कार्यों के लिए जंगल जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। वन विभाग ने वन क्षेत्र में क्षतिग्रस्त पैदल बटिया की मरम्मत की कवायद शुरू कर दी है। कपकोट रेंज के दोफाड़ से हरसीला तक तीन लाख रुपये की लागत से पैदल बटिया की मरम्मत की जाएगी।
मरम्मत कार्य के लिए वन विभाग ने तीन लाख रुपये की लागत तय की है। यह बटिया क्षेत्र के लोगों के लिए दैनिक आवागमन और वनोपज लाने-ले जाने का प्रमुख जरिया है। रास्ते की खराब हालत के कारण लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। फायर सीजन में वनाग्नि को नियंत्रित करने के लिए बदहाल बटिया से वनकर्मियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बटिया की मरम्मत होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। जंगल से पैदल आवागमन करने और फायर सीजन में आग पर काबू पाने के लिए भी सहूलियत होगी। कपकोट के रेंजर रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि बटिया की मरम्मत के लिए निविदा जारी कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।
Trending Videos
मरम्मत कार्य के लिए वन विभाग ने तीन लाख रुपये की लागत तय की है। यह बटिया क्षेत्र के लोगों के लिए दैनिक आवागमन और वनोपज लाने-ले जाने का प्रमुख जरिया है। रास्ते की खराब हालत के कारण लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। फायर सीजन में वनाग्नि को नियंत्रित करने के लिए बदहाल बटिया से वनकर्मियों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बटिया की मरम्मत होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। जंगल से पैदल आवागमन करने और फायर सीजन में आग पर काबू पाने के लिए भी सहूलियत होगी। कपकोट के रेंजर रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि बटिया की मरम्मत के लिए निविदा जारी कर दी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन