{"_id":"6931cbe51e7121db7009f7ea","slug":"water-flowing-on-the-road-causing-problems-in-traffic-bageshwar-news-c-231-shld1005-120432-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: सड़क पर बह रहा पानी, आवाजाही में हो रही परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: सड़क पर बह रहा पानी, आवाजाही में हो रही परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। मंडलसेरा वार्ड में आर्मी कैंटीन से विवेकानंद विद्यालय तक बनी सड़क बदहाल है। सड़क पर कहीं धूल उड़ने से परेशानी है तो कहीं पानी बहने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों से लेकर सुबह-शाम वॉक करने वाले बुजुर्ग तक परेशान हैं।
वार्ड से बीचोंबीच से बहने वाले कुंती गधेरे का पानी इसी सड़क से होकर बहता है। बारिश के दिनों में गधेरे का जलस्तर बढ़ने के कारण सड़क पर काफी मात्रा में मलबा जमा हो जाता है। इन दिनों गधेरे का जलस्तर घट गया है लेकिन सड़क में आए मलबे के कारण उठने वाली धूल आसपास के लोगों के घरों और दुकानों में घुस रही है। पूरे दिन लोगों को धूल का सामना करना पड़ता है। विवेकानंद स्कूल के समीप नाले का पानी सड़क पर बह रहा है।
सड़क पर जगह-जगह कीचड़ जमा होने से वाहन चालकों और राहगीरों को आवाजाही करने में दिक्कत हो रही है। क्षेत्रवासी देवेश प्रकाश, बृजपाल, लक्ष्मण मेहरा, उमेश चंद्र आर्यन सिद्धार्थ, नवीन चौबे, संतोष कुमार, सतीश लाल, विजय परिहार आदि का कहना है कि सड़क की मरम्मत के साथ-साथ कुंती गधेरे के पानी की निकासी के लिए स्थायी कदम उठाए जाने जरूरी हैं। लोनिवि के ईई संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क पर बारिश के दौरान भारी मात्रा में मलबा आया था। सड़क की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। आपदा मद से बजट मिलने के बाद सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।
Trending Videos
वार्ड से बीचोंबीच से बहने वाले कुंती गधेरे का पानी इसी सड़क से होकर बहता है। बारिश के दिनों में गधेरे का जलस्तर बढ़ने के कारण सड़क पर काफी मात्रा में मलबा जमा हो जाता है। इन दिनों गधेरे का जलस्तर घट गया है लेकिन सड़क में आए मलबे के कारण उठने वाली धूल आसपास के लोगों के घरों और दुकानों में घुस रही है। पूरे दिन लोगों को धूल का सामना करना पड़ता है। विवेकानंद स्कूल के समीप नाले का पानी सड़क पर बह रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क पर जगह-जगह कीचड़ जमा होने से वाहन चालकों और राहगीरों को आवाजाही करने में दिक्कत हो रही है। क्षेत्रवासी देवेश प्रकाश, बृजपाल, लक्ष्मण मेहरा, उमेश चंद्र आर्यन सिद्धार्थ, नवीन चौबे, संतोष कुमार, सतीश लाल, विजय परिहार आदि का कहना है कि सड़क की मरम्मत के साथ-साथ कुंती गधेरे के पानी की निकासी के लिए स्थायी कदम उठाए जाने जरूरी हैं। लोनिवि के ईई संजय कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क पर बारिश के दौरान भारी मात्रा में मलबा आया था। सड़क की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। आपदा मद से बजट मिलने के बाद सड़क को दुरुस्त किया जाएगा।