{"_id":"6931cd6836bfc44f440490f7","slug":"ct-scans-are-not-being-done-in-the-district-hospital-for-two-days-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-120438-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: जिला अस्पताल में दो दिन से नहीं हो रहे सीटी स्कैन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: जिला अस्पताल में दो दिन से नहीं हो रहे सीटी स्कैन
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। जिला अस्पताल में स्थापित सीटी स्कैन मशीन बीते दो दिनों से निष्क्रिय है। इससे मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले में अन्य कहीं सीटी स्कैन नहीं होने से मरीजों को सेवा के लिए अन्य जिलों की दौड़ लगानी पड़ रही है।
सीटी स्कैन की जांच विशेष रूप से ट्रॉमा और न्यूरोलॉजिकल मामलों के लिए अत्यंत आवश्यक होती है। सिर में चोट, ब्रेन हैमरेज और दुर्घटना के शिकार मरीजों के लिए यह जांच तत्काल होनी चाहिए, ताकि इलाज की दिशा तय हो सके। मशीन के संचालन में खराबी होने से गंभीर मरीजों का बहुमूल्य समय बर्बाद हो रहा है। मरीजों और उनके तीमारदारों को मजबूरी में अल्मोड़ा और हल्द्वानी तक जाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में रोजाना पांच से 10 मरीजों के सीटी स्कैन होते हैं। मरीजों का कहना है कि मशीन के रखरखाव पर ध्यान न देने से मशीन के संचालन में समस्या आ रही है।
Trending Videos
सीटी स्कैन की जांच विशेष रूप से ट्रॉमा और न्यूरोलॉजिकल मामलों के लिए अत्यंत आवश्यक होती है। सिर में चोट, ब्रेन हैमरेज और दुर्घटना के शिकार मरीजों के लिए यह जांच तत्काल होनी चाहिए, ताकि इलाज की दिशा तय हो सके। मशीन के संचालन में खराबी होने से गंभीर मरीजों का बहुमूल्य समय बर्बाद हो रहा है। मरीजों और उनके तीमारदारों को मजबूरी में अल्मोड़ा और हल्द्वानी तक जाना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में रोजाना पांच से 10 मरीजों के सीटी स्कैन होते हैं। मरीजों का कहना है कि मशीन के रखरखाव पर ध्यान न देने से मशीन के संचालन में समस्या आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन