{"_id":"696fc8247373df5001099dfa","slug":"three-complaints-were-resolved-on-tehsil-day-bageshwar-news-c-231-1-bgs1001-121654-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: तहसील दिवस में तीन शिकायतों का किया निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: तहसील दिवस में तीन शिकायतों का किया निस्तारण
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Tue, 20 Jan 2026 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गरुड़ (बागेश्वर) तहसील प्रशासन की ओर से मासिक तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसीलदार निशा रानी की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान ग्राम सभा चैरसों से आई तीन प्रमुख शिकायतों का मौके पर ही संबंधित विभागों के माध्यम से निस्तारण किया गया।
मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस के दौरान ग्रामीणों ने जंगलों में आग लगने, गांव में पेयजल संकट और खस्ताहाल मोटर मार्ग को लेकर शिकायत दर्ज कराई। तहसीलदार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग, जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। तहसीलदार निशा रानी ने कहा कि सीएम के निर्देशों के क्रम में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का गांव स्तर पर ही समाधान करना है।
Trending Videos
मंगलवार को तहसील परिसर में आयोजित तहसील दिवस के दौरान ग्रामीणों ने जंगलों में आग लगने, गांव में पेयजल संकट और खस्ताहाल मोटर मार्ग को लेकर शिकायत दर्ज कराई। तहसीलदार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वन विभाग, जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। तहसीलदार निशा रानी ने कहा कि सीएम के निर्देशों के क्रम में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत इन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का गांव स्तर पर ही समाधान करना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X