{"_id":"694ade5907f31ee06d0aab64","slug":"truck-breaks-down-in-the-middle-of-the-road-bageshwar-news-c-231-1-shld1005-120915-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bageshwar News: बीच सड़क खराब हुआ ट्रक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bageshwar News: बीच सड़क खराब हुआ ट्रक
संवाद न्यूज एजेंसी, बागेश्वर
Updated Tue, 23 Dec 2025 11:54 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बागेश्वर। नगर के सरयू पुल तिराहे के समीप ट्रक खराब होने से यातायात प्रभावित हो गया। कुछ समय तक यातायात पर असर पड़ा। हालांकि वाहनों की आवाजाही के लिए दिक्कत नहीं होने से जाम के हालात नहीं बने।
मंगलवार की सुबह ट्रक बीच सड़क में खराब हो गया है। पुल के समीप से पिथौरागढ़, कांडा, भराड़ी, कपकोट आदि क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही के प्रभावित हो गया था। ट्रक के खराब होने से जाम लगने का खतरा बढ़ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया। कुछ देर बाद ट्रक की खराबी दूर हो गई थी।
Trending Videos
मंगलवार की सुबह ट्रक बीच सड़क में खराब हो गया है। पुल के समीप से पिथौरागढ़, कांडा, भराड़ी, कपकोट आदि क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही के प्रभावित हो गया था। ट्रक के खराब होने से जाम लगने का खतरा बढ़ गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को नियंत्रित किया। कुछ देर बाद ट्रक की खराबी दूर हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X