{"_id":"69429dd2b66dd97ad4047451","slug":"162-complaints-were-registered-in-the-multipurpose-camp-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1002-116262-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: बहुउद्देशीय शिविर में 162 शिकायतें हुईं दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: बहुउद्देशीय शिविर में 162 शिकायतें हुईं दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 17 Dec 2025 05:40 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
गोपेश्वर। जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम चमोली जिले में बुधवार को शुरू हो गया। कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत बैरागना में बहुउद्देशीय शिविर में 162 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से 78 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
बैरागना न्याय पंचायत में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम 20 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिले के सभी नौ विकासखंडों के 40 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर लगेंगे और इसका रोस्टर तैयार कर लिया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से लगे शिविर में लोगों की निशुल्क जांच कर दवा वितरित की गई। इस दौरान सीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता, शिविर के नोडल अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे, जिला विकास अधिकारी केके पंत, एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
गोपेश्वर। जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम चमोली जिले में बुधवार को शुरू हो गया। कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत बैरागना में बहुउद्देशीय शिविर में 162 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से 78 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
बैरागना न्याय पंचायत में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम 20 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिले के सभी नौ विकासखंडों के 40 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर लगेंगे और इसका रोस्टर तैयार कर लिया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से लगे शिविर में लोगों की निशुल्क जांच कर दवा वितरित की गई। इस दौरान सीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता, शिविर के नोडल अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे, जिला विकास अधिकारी केके पंत, एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ठ, कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X