{"_id":"6967848f5cf735aec60d63a5","slug":"a-strong-step-towards-a-drug-free-village-liquor-ban-in-kurni-partha-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-120635-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नशा मुक्त गांव की ओर कड़ा कदम, कूर्नी पार्था में शराब बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नशा मुक्त गांव की ओर कड़ा कदम, कूर्नी पार्था में शराब बंद
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शराब का प्रयोग करने वालों पर जुर्माना और सूचना देने वालों को मिलेगा पुरस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी
थराली। विकासखंड के ग्राम पंचायत कूनी-पार्था में महिला मंगल दल ने शादी समारोह एवं सार्वजनिक कार्यों में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। महिलाओं ने नशा मुक्ति का अभियान का एलान करते हुए कहा कि सार्वजनिक समारोह में शराब परोसने पर 11 हजार और बेचने पर 21 हजार के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
बुधवार को हुई ममंद की बैठक में महिलाओं ने ग्राम पंचायत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इसके तहत पूरे गांव में शराब की बिक्री करने, शादी, समारोह में शराब परोसने, गांव में नशे की हालत में पाए जाने, बाहरी व्यक्तियों की ओर से नशे की हालत में गांव में पहुंचने, शराब का परिवहन करने, होटल दुकानों में शराब परोसने पर भारी जुर्माने का एलान किया। ग्राम प्रधान मीना देवी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गांव में नशे की हालत में मिला या बाहर से आता है तो उस पर 5100, शराब लाने पर 20 हजार, दुकान या होटल में शराब पीने पर दस हजार रुपये जुर्माना एवं सूचना देने वालों को भी एक हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। ग्राम प्रधान मीना देवी ने बताया इससे पूर्व भी गांव मे शराब बेचने की सूचना तहसील प्रशासन को दी जा चुकी है। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्नी देवी, ममंद अध्यक्ष निशा, युमंद अध्यक्ष माधवी देवी, कविता देवी, रजनी देवी, किरन देवी, बिमला देवी, कमला देवी, वीरेंद्र सिंह, निशा, त्रिलोक सिंह, नेमा देवी आदि मौजूद थे।
इंसेट
निर्देश किए चस्पा
- गांव में बाहरी व्यक्तियों की ओर से यहां लगाकर फेरी लगाने वालों का भी प्रवेश वर्जित कर दिया है। गांव में इसके निर्देश भी चस्पा किए हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
थराली। विकासखंड के ग्राम पंचायत कूनी-पार्था में महिला मंगल दल ने शादी समारोह एवं सार्वजनिक कार्यों में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। महिलाओं ने नशा मुक्ति का अभियान का एलान करते हुए कहा कि सार्वजनिक समारोह में शराब परोसने पर 11 हजार और बेचने पर 21 हजार के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
बुधवार को हुई ममंद की बैठक में महिलाओं ने ग्राम पंचायत को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इसके तहत पूरे गांव में शराब की बिक्री करने, शादी, समारोह में शराब परोसने, गांव में नशे की हालत में पाए जाने, बाहरी व्यक्तियों की ओर से नशे की हालत में गांव में पहुंचने, शराब का परिवहन करने, होटल दुकानों में शराब परोसने पर भारी जुर्माने का एलान किया। ग्राम प्रधान मीना देवी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति गांव में नशे की हालत में मिला या बाहर से आता है तो उस पर 5100, शराब लाने पर 20 हजार, दुकान या होटल में शराब पीने पर दस हजार रुपये जुर्माना एवं सूचना देने वालों को भी एक हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। ग्राम प्रधान मीना देवी ने बताया इससे पूर्व भी गांव मे शराब बेचने की सूचना तहसील प्रशासन को दी जा चुकी है। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्नी देवी, ममंद अध्यक्ष निशा, युमंद अध्यक्ष माधवी देवी, कविता देवी, रजनी देवी, किरन देवी, बिमला देवी, कमला देवी, वीरेंद्र सिंह, निशा, त्रिलोक सिंह, नेमा देवी आदि मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंसेट
निर्देश किए चस्पा
- गांव में बाहरी व्यक्तियों की ओर से यहां लगाकर फेरी लगाने वालों का भी प्रवेश वर्जित कर दिया है। गांव में इसके निर्देश भी चस्पा किए हैं।