{"_id":"69316ef3f3c9c69cf0040e60","slug":"anjali-first-in-speech-and-lalita-first-in-quiz-gopeshwar-news-c-48-1-kpg1001-119691-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: भाषण में अंजलि और क्विज में ललिता प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: भाषण में अंजलि और क्विज में ललिता प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गौचर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में हुए जनपदीय सामाजिक विज्ञान महोत्सव में भाषण, क्विज एवं माॅडल प्रतियोगिताएं हुईं। महोत्सव में प्रावि जाख के प्रधानाध्यापक बीपी बेंजवाल, सारकोट के जगदीश लाल को उत्कृष्ट अध्यापक के रूप में सम्मानित किया गया। सामाजिक विज्ञान महोत्सव में छात्र-छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें अंजलि नेगी प्रथम, दीपिका द्वितीय और हर्षित रावत तृतीय रहे। क्विज में ललिता, वासुदेव, आशिका, माॅडल प्रतियोगिता में रिहान, अनामिका देवराड़ी, शीतल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. गजपाल रामराज, सुबोध कुमार डिमरी, योगेंद्र बर्त्वाल, कुलदीप रावत, दमयंती राणा, बलवंत सिंह, त्रिलोक खत्री, रेखा, आदि मौजूद थे। संवाद
पोस्टर में अर्पित और निबंध में अंकुल प्रथम
कर्णप्रयाग। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। साथ ही संबंधित विषयों पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता भी हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में अर्पित रावत, दीपिका, मयंक पुरोहित, निबंध में अंकुल पुरोहित, अंशिका रावत, एलिजा सिद्धिकी ने क्रमश : प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के समन्वयक ललित किमोठी ने छात्र-छात्राओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव व इसके सेवन से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समन्वयक रेखा नेगी ने किशोरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीबी डोभाल सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
पोस्टर में अर्पित और निबंध में अंकुल प्रथम
कर्णप्रयाग। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एसजीआरआर पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। साथ ही संबंधित विषयों पर पोस्टर और निबंध प्रतियोगिता भी हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में अर्पित रावत, दीपिका, मयंक पुरोहित, निबंध में अंकुल पुरोहित, अंशिका रावत, एलिजा सिद्धिकी ने क्रमश : प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के समन्वयक ललित किमोठी ने छात्र-छात्राओं को तंबाकू के दुष्प्रभाव व इसके सेवन से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की समन्वयक रेखा नेगी ने किशोरों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीबी डोभाल सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन