{"_id":"6974ba72d9b325ea0f0ab280","slug":"chamoli-kisan-samman-nidhi-portal-is-down-for-two-months-chamoli-news-c-47-1-sdrn1001-116869-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"चमोली: किसान सम्मान निधि का पोर्टल दो माह से खराब, काश्तकार हो रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चमोली: किसान सम्मान निधि का पोर्टल दो माह से खराब, काश्तकार हो रहे परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sat, 24 Jan 2026 05:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चमोली: किसान सम्मान निधि का पोर्टल दो माह से खराब, काश्तकार हो रहे परेशान
कृषि विभाग में 600 काश्तकारों की ओर से दिया गया निधि न मिलने का आवेदन
गोपेश्वर। चमोली जनपद में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत कई किसानों के बैंक खातों में धनराशि नहीं पहुंच रही है। किसान, कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। पिछले दो माह से पीएम किसान सम्मान निधि का पोर्टल बंद होने से किसानों को अपनी निधि की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
चमोली जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 53129 काश्तकार पंजीकृत हैं। जबकि 48957 लोग निधि का लाभ ले रहे हैं। 2025 में आधार कार्ड अपडेट होने के बाद कई काश्तकारों के खातों में धनराशि आनी बंद हो गई है। इसके लिए प्रभावित लोग कृषि विभाग में पहुंच रहे हैं। मगर पिछले दो माह से पोर्टल न चलने की बात कह कर उन्हें बैरंग लौटाया जा रहा है। बछेर के मोहन सिंह, निजमुला के मनवर और मंडल घाटी के सुनील का कहना है कि उनके बैंक खातों में लंबे समय से सम्मान निधि नहीं आ रही है। कृषि विभाग के अधिकारी भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। इधर, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि बीते दिसंबर माह से पीएम किसान सम्मान निधि का पोर्टल नहीं चल रहा है। जिससे प्रभावितों की निधि किस खाते में आ रही है या कहां रुकी हुई है, का पता नहीं चल पा रहा है। जल्द ही पोर्टल शुरू होने पर लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी।
Trending Videos
कृषि विभाग में 600 काश्तकारों की ओर से दिया गया निधि न मिलने का आवेदन
गोपेश्वर। चमोली जनपद में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत कई किसानों के बैंक खातों में धनराशि नहीं पहुंच रही है। किसान, कृषि विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। पिछले दो माह से पीएम किसान सम्मान निधि का पोर्टल बंद होने से किसानों को अपनी निधि की जानकारी नहीं मिल पा रही है।
चमोली जिले में पीएम किसान सम्मान निधि के लिए 53129 काश्तकार पंजीकृत हैं। जबकि 48957 लोग निधि का लाभ ले रहे हैं। 2025 में आधार कार्ड अपडेट होने के बाद कई काश्तकारों के खातों में धनराशि आनी बंद हो गई है। इसके लिए प्रभावित लोग कृषि विभाग में पहुंच रहे हैं। मगर पिछले दो माह से पोर्टल न चलने की बात कह कर उन्हें बैरंग लौटाया जा रहा है। बछेर के मोहन सिंह, निजमुला के मनवर और मंडल घाटी के सुनील का कहना है कि उनके बैंक खातों में लंबे समय से सम्मान निधि नहीं आ रही है। कृषि विभाग के अधिकारी भी इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। इधर, मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि बीते दिसंबर माह से पीएम किसान सम्मान निधि का पोर्टल नहीं चल रहा है। जिससे प्रभावितों की निधि किस खाते में आ रही है या कहां रुकी हुई है, का पता नहीं चल पा रहा है। जल्द ही पोर्टल शुरू होने पर लोगों को इसकी जानकारी दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X