{"_id":"6974bf391dbd9f79eb09276b","slug":"ignoring-rules-illegal-rent-and-construction-in-shops-chamoli-news-c-48-1-kpg1002-120849-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नगर पालिका की दुकानों में नियमों की अनदेखी, अवैध किराया व निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नगर पालिका की दुकानों में नियमों की अनदेखी, अवैध किराया व निर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sat, 24 Jan 2026 06:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फॉलोअप-
200 रुपये प्रतिदिन के किराये पर दी है दुकान, किरायेदारों ने बिना अनुमति के कर दिए बदलाव
- नगर पालिका की आवंटित दुकानों में लगातार आ रहे हैं मनमानी के मामले
कर्णप्रयाग। नगर पालिका की ओर से आवंटित दुकानों में किरायेदारों की मनमानी के मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार पालिका से आवंटित कुछ दुकानों को किरायेदारों ने बिना अनुमति तीसरे व्यक्ति को 200 प्रतिदिन के किराये पर दे रखा है, जिससे वे प्रतिमाह करीब 6 हजार रुपये की आय कर रहे हैं।
इसके साथ ही कई किरायेदारों की ओर से नगर पालिका की अनुमति के बिना दुकानों में बदलाव किए गए हैं। कहीं दुकानों के फर्श पर टाइलें लगाई गई हैं तो कहीं दुकानों के बाहर जाली लगाकर अवैध रूप से उन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। इन सभी मामलों के बावजूद नगर पालिका की निगरानी अब तक केवल दुकान आवंटन तक ही सीमित रही है। नगर पालिका की दुकानों को कम दरों पर आवंटित कर ऊंचे किराये पर देने का मामला सामने आने के बाद यह पूरा प्रकरण प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पालिका से आवंटित दुकानों को किरायेदार अन्य लोगों को दैनिक किराये के आधार पर दे रहे हैं जिससे नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। मामला सामने आने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने जांच कराने की बात कही है।
वर्जन के लिए......
शिकायतों के आधार पर दुकानों की जांच की कार्रवाई की जा रही है। दुकानों को प्रति दिन किराये पर देने की सूचनाएं भी आ रही हैं। पालिका की दुकानों के आंवटन को लेकर सभी शिकायतों का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
....नरेंद्र सिंह रावत, ईओ नगर पालिका कर्णप्रयाग
Trending Videos
200 रुपये प्रतिदिन के किराये पर दी है दुकान, किरायेदारों ने बिना अनुमति के कर दिए बदलाव
- नगर पालिका की आवंटित दुकानों में लगातार आ रहे हैं मनमानी के मामले
कर्णप्रयाग। नगर पालिका की ओर से आवंटित दुकानों में किरायेदारों की मनमानी के मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार पालिका से आवंटित कुछ दुकानों को किरायेदारों ने बिना अनुमति तीसरे व्यक्ति को 200 प्रतिदिन के किराये पर दे रखा है, जिससे वे प्रतिमाह करीब 6 हजार रुपये की आय कर रहे हैं।
इसके साथ ही कई किरायेदारों की ओर से नगर पालिका की अनुमति के बिना दुकानों में बदलाव किए गए हैं। कहीं दुकानों के फर्श पर टाइलें लगाई गई हैं तो कहीं दुकानों के बाहर जाली लगाकर अवैध रूप से उन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। इन सभी मामलों के बावजूद नगर पालिका की निगरानी अब तक केवल दुकान आवंटन तक ही सीमित रही है। नगर पालिका की दुकानों को कम दरों पर आवंटित कर ऊंचे किराये पर देने का मामला सामने आने के बाद यह पूरा प्रकरण प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पालिका से आवंटित दुकानों को किरायेदार अन्य लोगों को दैनिक किराये के आधार पर दे रहे हैं जिससे नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है। मामला सामने आने के बाद नगर पालिका प्रशासन ने जांच कराने की बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन के लिए......
शिकायतों के आधार पर दुकानों की जांच की कार्रवाई की जा रही है। दुकानों को प्रति दिन किराये पर देने की सूचनाएं भी आ रही हैं। पालिका की दुकानों के आंवटन को लेकर सभी शिकायतों का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।
....नरेंद्र सिंह रावत, ईओ नगर पालिका कर्णप्रयाग

कमेंट
कमेंट X