सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Chamoli News ›   Gwaldam-Van road will be handed over to BRO after Shri Nanda Devi Raj Jat: CM

श्रीनंदा देवी राजजात के बाद बीआरओ को सौंपा जाएगा ग्वालदम-वाण मार्ग : सीएम

संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली Updated Sun, 07 Dec 2025 07:30 PM IST
विज्ञापन
Gwaldam-Van road will be handed over to BRO after Shri Nanda Devi Raj Jat: CM
देवाल के सवाड़ मेले में माला के साथ सीएम का स्वागत करते आयोजक। स्रोत: सूचना विभाग
विज्ञापन
- सवाड़ गांव में आयोजित अमर शहीद सैनिक मेले के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की घोषणा
Trending Videos

सवाड़ मेले काे राजकीय किया घोषित
संवाद न्यूज एजेंसी

देवाल। वीर भूमि सवाड़ गांव में आयोजित तीन दिवसीय 18वें अमर शहीद सैनिक मेले का शुभारंभ रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। आर्मी बैंड की धुन के साथ उन्होंने शहीद स्मारक पर प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सीएम ने ग्वालदम-देवाल-वाण मार्ग को श्रीनंदा देवी राजजात के बाद लोनिवि से बीआरओ हो हस्तांतरित करने और सवाड़ मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा की।
रविवार को सवाड़ गांव में तीन दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेला का शुभारंभ हुआ। मेले के शुभारंभ से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक भूपाल राम टम्टा ने सैनिक स्मृति केंद्र पहुंचकर पूर्व सैनिकों से बातचीत की। उन्होंने सैनिक स्मृति केंद्र का भी निरीक्षण किया। सैनिक स्मृति केंद्र के बाद प्रथम विश्व युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। मेले का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शौर्य और वीर पराक्रम की भूमि को दोनों हाथों को जोड़कर कोटी कोटी प्रणाम करता हूं। मैं स्वयं एक फौजी का बेटा हूं। जब मैं यहां आ रहा था तो पिताजी की ओर से सेना के जवानों के पराक्रम की बताई गई कहानियों को याद कर रहा था। इस गांव के वीरों ने अपने सहास, पराक्रम और मातृभूमि के अटूट समर्पण से मातृभूमि का नाम देश के इतिहास में हमेशा के लिए अमर कर दिया। सवाड़ के सपूतों ने हमेशा मातृभूमि की सेवा की है। सवाड़ गांव के वीर सैनिक अधिक संख्या में देश की सेवा में जुटे हैं। विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि सवाड़ वीरों की भूमि है। यहां के 22 सैनिकों ने प्रथम व 38 सैनिकों ने दूसरे विश्व युद्ध में भाग लिया। आज भी 128 भारतीय सेना में कार्यरत हैं। इस मौके पर दर्जाधारी बलवीर घुनियाल, मेला अध्यक्ष आलम सिंह, ग्राम प्रधान आशा धपोला, ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत, ज्येष्ठ उप प्रमुख दीपक गड़िया, कसीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, कर्णप्रयाग पालिका अध्यक्ष गणेश शाह, सैनिक कल्याणधिकारी चंद्रशेखर गुप्ता, डीएफओ एसके दुबे, एडीएम विवेक प्रकाश, एसपी एसएस पंवार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन



सीएम की यह घोषणाएं
- सवाड़ मेला राजकीय मेला घोषित।
- थराली और चेपड़ो आपदा प्रभावित क्षतिग्रस्त भवनों के निर्माण और प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
- रामपुर तोरती गुडफ सड़क की स्वीकृति की घोषणा।
- थराली के तलवाड़ी और लाखी नंदानगर में मिनी स्टेडियम का निर्माण।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed