{"_id":"68fb639039d5df4d2d095368","slug":"leopard-tries-to-attack-women-going-to-cow-shelter-chamoli-news-c-48-1-kpg1003-118722-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: गोशाला जा रही महिलाओं पर गुलदार ने की झपटा मारने की कोशिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: गोशाला जा रही महिलाओं पर गुलदार ने की झपटा मारने की कोशिश
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 24 Oct 2025 05:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महिलाओं के शोर मचाने पर भागा गुलदार, लोगों में दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। विकासखंड के उमट्टा गांव में बृहस्पतिवार शाम को गोशाला जा रही महिलाओं पर गुलदार ने झपटा मारने की कोशिश की। हालांकि महिलाओं ने शोर मचाकर खुद को बचा लिया है लेकिन दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग ने गुलदार से निजात दिलाने की मांग की।
बृहस्पतिवार शाम गांव की दीपा देवी, बबीता देवी और माया देवी गोशाला जा रहा थीं। हल्का अंधेरा होने के चलते जैसे ही महिलाएं गोशाला के पास पहुंची। घात लगाए बैठे गुलदार ने झपटा मारने की कोशिश की। हालांकि महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया किया था जिससे किसी को चोट नहीं आई।
विमल डिमरी, नरेंद्र प्रसाद डिमरी, सुबोध डिमरी ने बताया कि गुलदार के खेतों में छिपने से ग्रामीण रातभर भयजदा रहे। उन्होंने वन विभाग से गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। नंदप्रयाग रेंज के वन दरोगा सुखदेव लाल ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर उमट्टा गांव में कर्मियों की टीम भेजी गई है। निरीक्षण कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कर्णप्रयाग। विकासखंड के उमट्टा गांव में बृहस्पतिवार शाम को गोशाला जा रही महिलाओं पर गुलदार ने झपटा मारने की कोशिश की। हालांकि महिलाओं ने शोर मचाकर खुद को बचा लिया है लेकिन दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग ने गुलदार से निजात दिलाने की मांग की।
बृहस्पतिवार शाम गांव की दीपा देवी, बबीता देवी और माया देवी गोशाला जा रहा थीं। हल्का अंधेरा होने के चलते जैसे ही महिलाएं गोशाला के पास पहुंची। घात लगाए बैठे गुलदार ने झपटा मारने की कोशिश की। हालांकि महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार भाग गया किया था जिससे किसी को चोट नहीं आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विमल डिमरी, नरेंद्र प्रसाद डिमरी, सुबोध डिमरी ने बताया कि गुलदार के खेतों में छिपने से ग्रामीण रातभर भयजदा रहे। उन्होंने वन विभाग से गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है। नंदप्रयाग रेंज के वन दरोगा सुखदेव लाल ने बताया कि मामले का संज्ञान लेकर उमट्टा गांव में कर्मियों की टीम भेजी गई है। निरीक्षण कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X