{"_id":"68fb67e472fc0ebf270955bb","slug":"ukrand-furious-over-deteriorating-health-facilities-in-chamoli-chamoli-news-c-47-1-sdrn1001-115416-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: चमोली की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बिफरा उक्रांद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: चमोली की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर बिफरा उक्रांद
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Fri, 24 Oct 2025 05:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार से लेकर सीएमओ कार्यालय तक निकाला जुलूस, प्रदर्शन
सीएमओ को हटाने की मांग उठाई, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गोपेश्वर। जनपद की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के विरोध में शुक्रवार को उक्रांद कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए। उन्होंने नगर के तिराहे से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर सेंटर बने हुए हैं। गर्भवती महिलाओं को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सीएमओ के तबादले की मांग उठाई।
उक्रांद कार्यकर्ता बाजार से होते हुए सीएमओ कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। वे सीएमओ कार्यालय पर तालाबंदी करने जा रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। दल के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवाण ने कहा कि सीएमओ का स्वास्थ्य विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।
जिलाध्यक्ष युद्धवीर सिंह नेगी ने कहा कि जिले के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जाए। अस्पतालों में इलाज के लिए उपकरण भी नहीं हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर की तैनाती नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को रेफर किया जा रहा है। मांग उठाई कि जिला अस्पताल में अभी तक हुई गर्भवती महिला सहित अन्य मरीजों की मौत की जांच की जाए व दोषियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित हो रही 108 वाहन और एंबुलेंस का मेंटीनेंस नहीं होने से वे खटारा हो गई हैं। जिला संरक्षक सर्वेश्वर प्रसाद पुरोहित, विनोद नेगी, जिला महामंत्री सुबोध बिष्ट, अशोक बिष्ट, अनिल राणा, भगत सिंह कुंवर, पुष्पा झिंक्वाण, जमन सिंह, प्रवेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सीएमओ को हटाने की मांग उठाई, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गोपेश्वर। जनपद की बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के विरोध में शुक्रवार को उक्रांद कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए। उन्होंने नगर के तिराहे से मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर सेंटर बने हुए हैं। गर्भवती महिलाओं को उचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सीएमओ के तबादले की मांग उठाई।
उक्रांद कार्यकर्ता बाजार से होते हुए सीएमओ कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। वे सीएमओ कार्यालय पर तालाबंदी करने जा रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। दल के केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सिंह सजवाण ने कहा कि सीएमओ का स्वास्थ्य विभाग पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाध्यक्ष युद्धवीर सिंह नेगी ने कहा कि जिले के अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जाए। अस्पतालों में इलाज के लिए उपकरण भी नहीं हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर की तैनाती नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को रेफर किया जा रहा है। मांग उठाई कि जिला अस्पताल में अभी तक हुई गर्भवती महिला सहित अन्य मरीजों की मौत की जांच की जाए व दोषियों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में संचालित हो रही 108 वाहन और एंबुलेंस का मेंटीनेंस नहीं होने से वे खटारा हो गई हैं। जिला संरक्षक सर्वेश्वर प्रसाद पुरोहित, विनोद नेगी, जिला महामंत्री सुबोध बिष्ट, अशोक बिष्ट, अनिल राणा, भगत सिंह कुंवर, पुष्पा झिंक्वाण, जमन सिंह, प्रवेश सेमवाल आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X