{"_id":"692452f57d4cb877ac04b060","slug":"nanda-devi-tableau-and-pandava-dance-received-a-lot-of-applause-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-119454-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नंदा देवी की झांकी, पांडव नृत्य ने खूब बटोरी ताली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नंदा देवी की झांकी, पांडव नृत्य ने खूब बटोरी ताली
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Mon, 24 Nov 2025 06:13 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शौर्य महोत्सव का दूसरा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने 15 लाख देने की घोषणा की
संवाद न्यूज एजेंसी
नारायणबगड़। विकासखंड के खैंतोलीखाल में चल रहे प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी राजकीय शौर्य महोत्सव के दूसरे दिन भी सांस्कृतिक मंच पर लोकगीतों की धूम रही। स्कूली बच्चों, महिला मंगल दलों एवं लोक कलाकारों ने नंदा देवी की झांकी, पांडव नृत्य सहित कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। लोगों ने सेना के जवानों की ओर से ब्रॉस बैंड की धुन तथा उसके साथ की गई कलाबाजियों का भी आनंद लिया।
शौर्य महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कंचन देवराड़ी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने की। इससे पूर्व दोनों मुख्य अतिथियों ने वीसी दरवान सिंह नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वार मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी तथा अन्य सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने कहा कि वीसी दरवान सिंह नेगी ने प्रथम विश्व युद्ध में जिस तरह अपने युद्ध कौशल का लोहा मनवाया था। हमारी युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सांस्कृतिक मंच के निर्माण के लिए 15 लाख की धनराशि देने की भी घोषणा की। इस मौके पर जिला पंचायत कोठुली वार्ड की सदस्य साक्षी नेगी, छैकुड़ा वार्ड के सुरेंद्र सिंह नेगी, सिमली वार्ड के बिक्रम सिंह कठैत, विनायक वार्ड के प्रदीप बुटोला, एसडीएम अबरार अहमद आदि मौजूद थे। इस मौके पर लोगों ने सेना की कैंटीन से भी भरपूर खरीदारी की।
बधाणी और हल्द्वानी के कलाकारों ने जमाया रंग
देवाल। पर्यटन नगरी लोहाजंग में पूर्व विधायक स्व. शेरसिंह दानू की स्मृति में आयोजित मेले के दूसरे दिन बधाणी संस्था व हल्द्वानी के लोक कलाकार बबीता ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। यूजीबीएस लोहाजंग व ममंद कुलिंग ने नंदा तेरी जात..., ऊंचीं डांड्यू तुम नी जावा..., बेड़ू पाको बारा मासा..., घुघती ना बासा..., सुन रे दिदा त्वेकु... लोकगीत व लोकनृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
मेले के दूसरे दिन सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमोती देवी ने किया। मेलाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने कहा कि 10 साल से स्थानीय लोग अपने संसाधन से इस मेले का आयोजन कर रहे हैं। इस मेले में ग्रामीण व महिला समूह स्टाल लगाकर अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। वहीं मेले में प्रतियोगिताएं, वॉलीबाल, कैरम, साइक्लिंग, दौड़, गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से इस मेले को प्रदेश के प्रमुख मेलों में शामिल करने व पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू के गांव पिनाऊं में सड़क बनाने की मांग की। बांक गांव की किसान पुष्पा देवी से लोगों ने स्थानीय उत्पाद की खूब खरीदारी की। समारोह में विशिष्ट अतिथि थराली के ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, संदीप पटवाल, आशा धपोला, मोहन सिंह, गंगा सिंह, प्रताप राम, कै. दुलीराम, कै. मेहरवान सिंह, बच्ची राम और प्रद्युमन पुजारी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नारायणबगड़। विकासखंड के खैंतोलीखाल में चल रहे प्रथम विक्टोरिया क्रॉस दरवान सिंह नेगी राजकीय शौर्य महोत्सव के दूसरे दिन भी सांस्कृतिक मंच पर लोकगीतों की धूम रही। स्कूली बच्चों, महिला मंगल दलों एवं लोक कलाकारों ने नंदा देवी की झांकी, पांडव नृत्य सहित कई कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। लोगों ने सेना के जवानों की ओर से ब्रॉस बैंड की धुन तथा उसके साथ की गई कलाबाजियों का भी आनंद लिया।
शौर्य महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कंचन देवराड़ी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने की। इससे पूर्व दोनों मुख्य अतिथियों ने वीसी दरवान सिंह नेगी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वार मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष लखपत सिंह नेगी तथा अन्य सदस्यों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने कहा कि वीसी दरवान सिंह नेगी ने प्रथम विश्व युद्ध में जिस तरह अपने युद्ध कौशल का लोहा मनवाया था। हमारी युवा पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने सांस्कृतिक मंच के निर्माण के लिए 15 लाख की धनराशि देने की भी घोषणा की। इस मौके पर जिला पंचायत कोठुली वार्ड की सदस्य साक्षी नेगी, छैकुड़ा वार्ड के सुरेंद्र सिंह नेगी, सिमली वार्ड के बिक्रम सिंह कठैत, विनायक वार्ड के प्रदीप बुटोला, एसडीएम अबरार अहमद आदि मौजूद थे। इस मौके पर लोगों ने सेना की कैंटीन से भी भरपूर खरीदारी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बधाणी और हल्द्वानी के कलाकारों ने जमाया रंग
देवाल। पर्यटन नगरी लोहाजंग में पूर्व विधायक स्व. शेरसिंह दानू की स्मृति में आयोजित मेले के दूसरे दिन बधाणी संस्था व हल्द्वानी के लोक कलाकार बबीता ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। यूजीबीएस लोहाजंग व ममंद कुलिंग ने नंदा तेरी जात..., ऊंचीं डांड्यू तुम नी जावा..., बेड़ू पाको बारा मासा..., घुघती ना बासा..., सुन रे दिदा त्वेकु... लोकगीत व लोकनृत्य ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
मेले के दूसरे दिन सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमोती देवी ने किया। मेलाध्यक्ष इंद्र सिंह राणा ने कहा कि 10 साल से स्थानीय लोग अपने संसाधन से इस मेले का आयोजन कर रहे हैं। इस मेले में ग्रामीण व महिला समूह स्टाल लगाकर अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। वहीं मेले में प्रतियोगिताएं, वॉलीबाल, कैरम, साइक्लिंग, दौड़, गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से इस मेले को प्रदेश के प्रमुख मेलों में शामिल करने व पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू के गांव पिनाऊं में सड़क बनाने की मांग की। बांक गांव की किसान पुष्पा देवी से लोगों ने स्थानीय उत्पाद की खूब खरीदारी की। समारोह में विशिष्ट अतिथि थराली के ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, संदीप पटवाल, आशा धपोला, मोहन सिंह, गंगा सिंह, प्रताप राम, कै. दुलीराम, कै. मेहरवान सिंह, बच्ची राम और प्रद्युमन पुजारी आदि मौजूद रहे।