{"_id":"69678094f9589399da0a4408","slug":"nandanagar-road-should-be-improved-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-116709-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: नंदानगर सड़क का हो सुधारीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: नंदानगर सड़क का हो सुधारीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Wed, 14 Jan 2026 05:10 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नंदानगर। नंदप्रयाग-नंदानगर मार्ग कई जगहों पर आपदा से बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। तेफना और ग्वांई गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर शीघ्र सड़क की दशा सुधारने की मांग उठाई। महेंद्र सिंह, विक्रम, पंकज, सुखवीर सिंह, मुकेश, मनोज और कुंवर सिंह आदि ने कहा कि मंगरोली, तेफना, सेरा, नंदानगर बाजार के साथ ही कई जगहों पर आपदा के दौरान आया मलबा भी अभी तक हटाया नहीं गया है। चौड़ीकरण के नाम पर सड़क को उबड़-खाबड़ बना दिया गया है। उन्होंने शीघ्र सड़क पर डामरीकरण कार्य करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में मां नंदा की बड़ी जात शुरू होगी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु नंदानगर क्षेत्र में पहुंचेंगे। इससे पूर्व सड़क का सुधारीकरण कार्य किया जाए। संवाद
नंदानगर में जिले के 100 किसानों को करेंगे सम्मानित
नंदानगर। एसजीआई फाउंडेशन की ओर से ब्लॉक सभागार नंदानगर में 15 जनवरी को जनपद के उत्कृष्ट 100 किसानों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान काश्तकारों को कृषि और उद्यानीकरण की नई तकनीकी के बारे में भी चर्चा की जाएगी। फाउंडेशन की ओर से आजीविका मिशन के तहत 65000 फलदार पौधाें का रोपण व संरक्षण किया गया है। संवाद
Trending Videos
नंदानगर में जिले के 100 किसानों को करेंगे सम्मानित
नंदानगर। एसजीआई फाउंडेशन की ओर से ब्लॉक सभागार नंदानगर में 15 जनवरी को जनपद के उत्कृष्ट 100 किसानों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान काश्तकारों को कृषि और उद्यानीकरण की नई तकनीकी के बारे में भी चर्चा की जाएगी। फाउंडेशन की ओर से आजीविका मिशन के तहत 65000 फलदार पौधाें का रोपण व संरक्षण किया गया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन