{"_id":"6974b982bc04714fa40740dc","slug":"snow-cover-spread-from-badrinath-to-auli-nijmula-to-niti-chamoli-news-c-47-1-sdrn1002-116872-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: बदरीनाथ से औली, निजमुला से नीती तक बिछी बर्फ की चादर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: बदरीनाथ से औली, निजमुला से नीती तक बिछी बर्फ की चादर
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sat, 24 Jan 2026 05:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बदरीनाथ से औली, निजमुला से नीती तक बिछी बर्फ की चादर
औली, बदरीनाथ, नीती और मंडल चोपता मार्ग बर्फबारी से हुआ अवरुद्ध
ज्योतिर्मठ/गोपेश्वर। गोपेश्वर। चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को भारी बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम, औली, मलारी और निजमुला घाटी सहित अन्य इलाकों में बर्फबारी के चलते बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे, औली मार्ग और नीती हाईवे अवरुद्ध हो गए हैं। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से बर्फ हटाने का कार्य जारी है। शुक्रवार की बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम में करीब दो फीट तक बर्फ जम गई है। शनिवार को धूप निकलने से कुछ राहत मिली लेकिन शाम के समय तेज ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई।
औली में करीब डेढ़ फीट बर्फ गिरने से मार्ग पर फिसलन बढ़ गई है। एहतियातन पर्यटकों के वाहन सुनील में रोके जा रहे हैं। केवल स्थानीय वाहन ही संचालित हो रहे हैं जिनसे पर्यटकों को औली पहुंचाया जा रहा है। एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि बीआरओ की ओर से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्थानीय वाहनों से आवागमन कराया जा रहा है। इसके अलावा नीती-मलारी हाईवे, गोपेश्वर-मंडल-चोपता मार्ग तथा पोखरी के मोहनखाल क्षेत्र में भी बर्फबारी से यातायात प्रभावित है। वहीं निजमुला घाटी के दूरस्थ गांव पाणा और ईराणी में भी जमकर बर्फबारी हुई है। प्रशासन और बीआरओ मार्ग खोलने में जुटे हैं।
-- -- --
पैदल मार्ग भी बर्फ से ढका
बर्फबारी से औली जाने वाले पैदल मार्ग, सुनील वार्ड और डाडो के पैदल मार्ग पर बर्फ जमने से फिसलन बनी हुई है। इससे स्थानीय लोगों और औली पैदल जाने वाले पर्यटकों को भी दिक्कत हो रही है। शनिवार सुबह मौसम खुलने पर सफाई सुपरवाइजर अनिल के नेतृत्व में टीम ने पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू किया। नगर पालिका के ईओ सुनील पुरोहित ने बताया कि बर्फबारी से नगर के कई वार्डों में फिसलन बनी हुई थी सफाई कर्मियों ने रास्तों से बर्फ हटा दी है।
-- -- -- -- -- --
औली में शुरू हुए स्कीइंग कोर्स
औली में बर्फ पड़ने के साथ ही स्थानीय लोगों ने स्कीइंग कोर्स शुरू कर दिए हैं। वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम ने बर्फ न गिरने पर कोर्स स्थगित कर दिए थे लेकिन अब कोर्स शुरू कराने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति ली जा रही है। जीएमवीएन के स्की कोच किशोर डिमरी ने बताया कि औली की ढलानों पर डेढ़ फीट तक बर्फ गिरी है जल्द यहां स्कीइंग कोर्स शुरू कर दिया जाएगा। वहीं स्थानीय स्कीइंग कोच रविंद्र कंडारी ने बताया कि उन्होंने बर्फबारी के बाद औली में तीन दिवसीय स्कीइंग कोर्स शुरू कर दिया है।
Trending Videos
औली, बदरीनाथ, नीती और मंडल चोपता मार्ग बर्फबारी से हुआ अवरुद्ध
ज्योतिर्मठ/गोपेश्वर। गोपेश्वर। चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को भारी बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम, औली, मलारी और निजमुला घाटी सहित अन्य इलाकों में बर्फबारी के चलते बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे, औली मार्ग और नीती हाईवे अवरुद्ध हो गए हैं। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से बर्फ हटाने का कार्य जारी है। शुक्रवार की बर्फबारी के बाद बदरीनाथ धाम में करीब दो फीट तक बर्फ जम गई है। शनिवार को धूप निकलने से कुछ राहत मिली लेकिन शाम के समय तेज ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई।
औली में करीब डेढ़ फीट बर्फ गिरने से मार्ग पर फिसलन बढ़ गई है। एहतियातन पर्यटकों के वाहन सुनील में रोके जा रहे हैं। केवल स्थानीय वाहन ही संचालित हो रहे हैं जिनसे पर्यटकों को औली पहुंचाया जा रहा है। एसडीएम चंद्रशेखर वशिष्ट ने बताया कि बीआरओ की ओर से बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है और वैकल्पिक व्यवस्था के तहत स्थानीय वाहनों से आवागमन कराया जा रहा है। इसके अलावा नीती-मलारी हाईवे, गोपेश्वर-मंडल-चोपता मार्ग तथा पोखरी के मोहनखाल क्षेत्र में भी बर्फबारी से यातायात प्रभावित है। वहीं निजमुला घाटी के दूरस्थ गांव पाणा और ईराणी में भी जमकर बर्फबारी हुई है। प्रशासन और बीआरओ मार्ग खोलने में जुटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैदल मार्ग भी बर्फ से ढका
बर्फबारी से औली जाने वाले पैदल मार्ग, सुनील वार्ड और डाडो के पैदल मार्ग पर बर्फ जमने से फिसलन बनी हुई है। इससे स्थानीय लोगों और औली पैदल जाने वाले पर्यटकों को भी दिक्कत हो रही है। शनिवार सुबह मौसम खुलने पर सफाई सुपरवाइजर अनिल के नेतृत्व में टीम ने पैदल मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू किया। नगर पालिका के ईओ सुनील पुरोहित ने बताया कि बर्फबारी से नगर के कई वार्डों में फिसलन बनी हुई थी सफाई कर्मियों ने रास्तों से बर्फ हटा दी है।
औली में शुरू हुए स्कीइंग कोर्स
औली में बर्फ पड़ने के साथ ही स्थानीय लोगों ने स्कीइंग कोर्स शुरू कर दिए हैं। वहीं गढ़वाल मंडल विकास निगम ने बर्फ न गिरने पर कोर्स स्थगित कर दिए थे लेकिन अब कोर्स शुरू कराने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति ली जा रही है। जीएमवीएन के स्की कोच किशोर डिमरी ने बताया कि औली की ढलानों पर डेढ़ फीट तक बर्फ गिरी है जल्द यहां स्कीइंग कोर्स शुरू कर दिया जाएगा। वहीं स्थानीय स्कीइंग कोच रविंद्र कंडारी ने बताया कि उन्होंने बर्फबारी के बाद औली में तीन दिवसीय स्कीइंग कोर्स शुरू कर दिया है।

कमेंट
कमेंट X