{"_id":"6947f81ef14cd2f2500fdcd9","slug":"ukrand-organised-a-public-awareness-rally-for-basic-amenities-gopeshwar-news-c-47-1-sdrn1001-116330-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: बुनियादी सुविधाओं के लिए उक्रांद ने निकाली जन जागरण रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: बुनियादी सुविधाओं के लिए उक्रांद ने निकाली जन जागरण रैली
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
वन्य जीवों से निजात दिलाने, जल जीवन मिशन की योजनाओं में पारदर्शिता दिलाने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
नंदानगर। उत्तराखंड क्रांति दल की नंदानगर कार्यकारिणी की ओर से रविवार को जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान नंदानगर क्षेत्र में वन्यजीवों से निजात दिलाने, नशाखोरी बंद करने, जल जीवन मिशन की योजनाओं में पारदर्शिता तथा बुनियादी सुविधाएं देने की मांग उठाई गई।
दल के केंद्रीय प्रवक्ता अंकेश भंडारी के नेतृत्व में जन जागरण रैली आयोजित की गई। रैली मुख्य बाजार से होते हुए कांडई पुल तक पहुंची। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि नंदानगर क्षेत्र में जल जीवन मिशन की योजनाओं में हीलाहवाली बरती जा रही है। नगर क्षेत्र के साथ ही गांवों में भी पानी की किल्लत बनी हुई है। जिलाध्यक्ष यदुवीर सिंह नेगी ने कहा कि नंदानगर को यातायात से जोड़ने वाली नंदप्रयाग-नंदानगर सड़क बदहाल स्थिति में है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क के चौड़ीकरण के नाम पर सड़क को सुधारने के बजाय बदहाल स्थिति में छोड़ दिया है। कहा गया कि क्षेत्र की समस्याओं के लिए अब जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर दल के पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह दानू, दीपक फरस्वाण, ब्लॉक अध्यक्ष अनुज बिष्ट, केंद्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार शाह, बीजू बिष्ट, प्रदीप भंडारी, जिला महामंत्री दीपक राणा, पंकज पुरोहित, विक्रम रावत, केएल शाह, हीरा नेगी, देवेंद्र कुमार, सुनील नेगी, मनोज रावत, सतेश्वर पुरोहित, भगत, अनिल, ओमप्रकाश और हेरी पंवार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
वन्य जीवों से निजात दिलाने, जल जीवन मिशन की योजनाओं में पारदर्शिता दिलाने की उठाई मांग
संवाद न्यूज एजेंसी
नंदानगर। उत्तराखंड क्रांति दल की नंदानगर कार्यकारिणी की ओर से रविवार को जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान नंदानगर क्षेत्र में वन्यजीवों से निजात दिलाने, नशाखोरी बंद करने, जल जीवन मिशन की योजनाओं में पारदर्शिता तथा बुनियादी सुविधाएं देने की मांग उठाई गई।
दल के केंद्रीय प्रवक्ता अंकेश भंडारी के नेतृत्व में जन जागरण रैली आयोजित की गई। रैली मुख्य बाजार से होते हुए कांडई पुल तक पहुंची। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि नंदानगर क्षेत्र में जल जीवन मिशन की योजनाओं में हीलाहवाली बरती जा रही है। नगर क्षेत्र के साथ ही गांवों में भी पानी की किल्लत बनी हुई है। जिलाध्यक्ष यदुवीर सिंह नेगी ने कहा कि नंदानगर को यातायात से जोड़ने वाली नंदप्रयाग-नंदानगर सड़क बदहाल स्थिति में है। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क के चौड़ीकरण के नाम पर सड़क को सुधारने के बजाय बदहाल स्थिति में छोड़ दिया है। कहा गया कि क्षेत्र की समस्याओं के लिए अब जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर दल के पूर्व अध्यक्ष कुंवर सिंह दानू, दीपक फरस्वाण, ब्लॉक अध्यक्ष अनुज बिष्ट, केंद्रीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार शाह, बीजू बिष्ट, प्रदीप भंडारी, जिला महामंत्री दीपक राणा, पंकज पुरोहित, विक्रम रावत, केएल शाह, हीरा नेगी, देवेंद्र कुमार, सुनील नेगी, मनोज रावत, सतेश्वर पुरोहित, भगत, अनिल, ओमप्रकाश और हेरी पंवार आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X