{"_id":"69480472aae7640fd90765a0","slug":"a-woman-was-injured-after-slipping-and-was-carried-three-kilometers-from-a-pole-to-the-road-karnpryag-news-c-48-1-sdrn1013-120121-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: पैर फिसलने से घायल हुई महिला, तीन किमी डंडी से पहुंचाया सड़क तक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: पैर फिसलने से घायल हुई महिला, तीन किमी डंडी से पहुंचाया सड़क तक
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 21 Dec 2025 08:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
पीएचसी देवाल में प्राथमिक उपचार के बाद बैजनाथ किया रेफर
ग्रामीण बोले, सड़क न होने से आए दिन बीमारों को लाना पड़ता है अस्पताल
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। जंगल से घास ला रही बलाण गांव की मीना देवी पैर फिसलने से चोटिल हो गई। गांव तक सड़क नहीं होने पर ग्रामीणों ने घायल को तीन किमी डंडी के सहारे से सड़क तक पहुंचाया। घायल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में प्राथमिक उपचार किया गया और इसके बाद उसे बैजनाथ रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क न होने से आए दिन ग्रामीण बीमार व गर्भवती महिला को डंडी से अस्पताल ले जाते हैं।
ग्रामीण विरेंद्र राम ने बताया कि बलाण गांव की मीना देवी (35) पत्नी आलम राम जंगल से घास लेकर अपने घर आ रही थी कि रास्ते में उसका पैर फिसलने से वह चोटिल हो गई। दोनों पैर में गंभीर चोट के कारण ग्रामीण उसे डंडी से तीन किमी पैदल चलकर सड़क तक लाए। जहां से निजी वाहन से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया। चिकित्सकों ने घायल मीना देवी के प्राथमिक उपचार के बाद सीएससी बैजनाथ रेफर कर दिया गया। ग्रामीण रणजीत राम, जयबीर राम, केदार राम, राजेंद्र राम, लक्ष्मण राम, सेरजपाल, विरेंद्र राम ने बताया की सड़क की सुविधा न होने से घायल को करीब तीन किमी डंडी से कालीताल सड़क तक लाए। वहीं पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता प्रदीप पंवार ने बताया कि बलाण गांव के लिए 2.2 किमी सड़क की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। एक माह में सड़क कटिंग का काम शुरू होने की संभावना है।
Trending Videos
पीएचसी देवाल में प्राथमिक उपचार के बाद बैजनाथ किया रेफर
ग्रामीण बोले, सड़क न होने से आए दिन बीमारों को लाना पड़ता है अस्पताल
संवाद न्यूज एजेंसी
देवाल। जंगल से घास ला रही बलाण गांव की मीना देवी पैर फिसलने से चोटिल हो गई। गांव तक सड़क नहीं होने पर ग्रामीणों ने घायल को तीन किमी डंडी के सहारे से सड़क तक पहुंचाया। घायल का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल में प्राथमिक उपचार किया गया और इसके बाद उसे बैजनाथ रेफर कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क न होने से आए दिन ग्रामीण बीमार व गर्भवती महिला को डंडी से अस्पताल ले जाते हैं।
ग्रामीण विरेंद्र राम ने बताया कि बलाण गांव की मीना देवी (35) पत्नी आलम राम जंगल से घास लेकर अपने घर आ रही थी कि रास्ते में उसका पैर फिसलने से वह चोटिल हो गई। दोनों पैर में गंभीर चोट के कारण ग्रामीण उसे डंडी से तीन किमी पैदल चलकर सड़क तक लाए। जहां से निजी वाहन से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल लाया गया। चिकित्सकों ने घायल मीना देवी के प्राथमिक उपचार के बाद सीएससी बैजनाथ रेफर कर दिया गया। ग्रामीण रणजीत राम, जयबीर राम, केदार राम, राजेंद्र राम, लक्ष्मण राम, सेरजपाल, विरेंद्र राम ने बताया की सड़क की सुविधा न होने से घायल को करीब तीन किमी डंडी से कालीताल सड़क तक लाए। वहीं पीएमजीएसवाई के अवर अभियंता प्रदीप पंवार ने बताया कि बलाण गांव के लिए 2.2 किमी सड़क की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है। एक माह में सड़क कटिंग का काम शुरू होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X