{"_id":"694802f9c086af1148054176","slug":"khankhar-eleven-khainoli-won-the-final-karnpryag-news-c-48-1-kpg1001-120122-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chamoli News: खांखर इलेवन खैनोली ने जीता फाइनल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamoli News: खांखर इलेवन खैनोली ने जीता फाइनल
संवाद न्यूज एजेंसी, चमोली
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फाइनल मुकाबले में हंसकोटी इलेवन को 2 विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी
नारायणबगड़। विकासखंड के कौब में आयोजित कौबेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खांखर इलेवन खैनोली ने अपने नाम किया। फाइनल में खांखर इलेवन खैनोली की टीम ने हंसकोटी इलेवन को 2 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। मुख्य अतिथि विधायक भूपालराम टम्टा ने विजेता टीम खैनोली को 1 लाख रुपये और ट्राॅफी तथा उपविजेता टीम हंसकोटी को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी भेंट की।
रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच हंसकोटी इलेवन और खांखर इलेवन खैनोली के बीच खेला गया। खांखर इलेवन खैनोली ने टॉस जीतकर हंसकोटी इलेवन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। हंसकोटी इलेवन ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 101 रन बनाए। लक्ष्य को लेकर मैदान पर उतरे खैनोली के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रर्दशन करते हुए 15वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। इस तरह खांखर इलेवन खैनोली 2 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत गई। खांखर इलेवन खैनोली की टीम के 23 रन और 3 विकेट लेने वाले शोभित मैन ऑफ द मैच बने। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला, पूर्व प्रमुख यशपाल नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख देवेंद्र रावत, जिपंस सुरेंद्र कनेरी, साक्षी नेगी, प्रदीप बुटोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश सती, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, कमेटी अध्यक्ष सूरज रावत आदि मौजूद थे।
आदिबदरी सर्विसेज की टीम 48 रनों से जीती
आदिबदरी। तहसील के रामलीला मैदान में आयोजित स्व. नारायण सिंह नेगी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री लीग मैच में आदिबदरी सर्विसेज की टीम ने सारकोट इलेवन को 48 रनों से हराया। आदिबदरी सर्विसेज की टीम ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 102 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारकोट की टीम 54 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और आदिबदरी सर्विसेज की टीम ने 48 रनों से यह मैच जीता। आदिबदरी सर्विसेज के 5 विकेट और 27 रन बनाने वाले उमेश सारस्वत मैन ऑफ द मैच बने। मैच के अंपायर राजन कुंवर, शिव भंडारी और और कमेंटेटर नवीन खंडूड़ी थे। इस अवसर पर मुकेश कुंवर,जगदम्बा खंडूडी, ,बलवंत नेगी, पंकज नेगी, नंदा नेगी आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
नारायणबगड़। विकासखंड के कौब में आयोजित कौबेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खांखर इलेवन खैनोली ने अपने नाम किया। फाइनल में खांखर इलेवन खैनोली की टीम ने हंसकोटी इलेवन को 2 विकेट से हराकर फाइनल मुकाबला जीता। मुख्य अतिथि विधायक भूपालराम टम्टा ने विजेता टीम खैनोली को 1 लाख रुपये और ट्राॅफी तथा उपविजेता टीम हंसकोटी को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी भेंट की।
रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच हंसकोटी इलेवन और खांखर इलेवन खैनोली के बीच खेला गया। खांखर इलेवन खैनोली ने टॉस जीतकर हंसकोटी इलेवन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। हंसकोटी इलेवन ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 101 रन बनाए। लक्ष्य को लेकर मैदान पर उतरे खैनोली के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रर्दशन करते हुए 15वें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। इस तरह खांखर इलेवन खैनोली 2 विकेट से फाइनल मुकाबला जीत गई। खांखर इलेवन खैनोली की टीम के 23 रन और 3 विकेट लेने वाले शोभित मैन ऑफ द मैच बने। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला, पूर्व प्रमुख यशपाल नेगी, ज्येष्ठ प्रमुख देवेंद्र रावत, जिपंस सुरेंद्र कनेरी, साक्षी नेगी, प्रदीप बुटोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश सती, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, कमेटी अध्यक्ष सूरज रावत आदि मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आदिबदरी सर्विसेज की टीम 48 रनों से जीती
आदिबदरी। तहसील के रामलीला मैदान में आयोजित स्व. नारायण सिंह नेगी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के प्री लीग मैच में आदिबदरी सर्विसेज की टीम ने सारकोट इलेवन को 48 रनों से हराया। आदिबदरी सर्विसेज की टीम ने पहले टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 102 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारकोट की टीम 54 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और आदिबदरी सर्विसेज की टीम ने 48 रनों से यह मैच जीता। आदिबदरी सर्विसेज के 5 विकेट और 27 रन बनाने वाले उमेश सारस्वत मैन ऑफ द मैच बने। मैच के अंपायर राजन कुंवर, शिव भंडारी और और कमेंटेटर नवीन खंडूड़ी थे। इस अवसर पर मुकेश कुंवर,जगदम्बा खंडूडी, ,बलवंत नेगी, पंकज नेगी, नंदा नेगी आदि मौजूद रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X