{"_id":"6968a31a6b18c04a6502c612","slug":"uttarakhand-forest-fire-in-valley-of-flowers-range-air-force-helicopter-deployed-in-jyotirmath-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"फूलों की घाटी रेंज के वनों में लगी आग: वायु सेना का हेलिकॉप्टर ज्योतिर्मठ में तैनात, बांबी बकेट का उपयोग नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फूलों की घाटी रेंज के वनों में लगी आग: वायु सेना का हेलिकॉप्टर ज्योतिर्मठ में तैनात, बांबी बकेट का उपयोग नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, चमोली
Published by: आकाश दुबे
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:49 PM IST
विज्ञापन
फूलों की घाटी रेंज के वनों में लगी आग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
फूलों की घाटी रेंज के जंगलों में लगी आग को बुझाने के प्रयासों में भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर सहायता कर रहा है। यह हेलिकॉप्टर ज्योतिर्मठ में तैनात है और पिछले दो-तीन दिनों से भारतीय सेना के साथ मिलकर काम कर रहा है। आग प्रभावित क्षेत्र का सर्वेक्षण किया जा चुका है। हालांकि, अभी तक आग पर नियंत्रण के लिए हेलिकॉप्टर से बांबी बकेट के जरिए पानी नहीं डाला गया है।
Trending Videos
वन क्षेत्राधिकारी चेतना कंडपाल ने इस संबंध में विंग कमांडर दीपक रहेजा से बातचीत की। नंदा देवी बायोस्फीयर रिजर्व के निदेशक आकाश वर्मा ने भी दूरभाष पर विंग कमांडर से संपर्क किया। इस दौरान, निदेशक ने केंद्रीय कमान से आग्रह किया कि बमबी बकेट से संबंधित पुराने फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) से हटा दिए जाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X