{"_id":"694d6c15cd4989e6860424ae","slug":"50-types-of-medicines-will-be-available-at-the-jan-aushadhi-centre-of-tanakpur-sub-district-hospital-champawat-news-c-229-1-cpt1004-133416-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: टनकपुर उपजिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र में मिलेंगी 50 प्रकार की दवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: टनकपुर उपजिला अस्पताल के जन औषधि केंद्र में मिलेंगी 50 प्रकार की दवाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। जिले के टनकपुर उपजिला अस्पताल के अब जन औषधि केंद्रों में 50 प्रकार की दवाएं मिलेंगी। सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक मजबूत किए जाने के उद्देश्य से दो नए सफाई कर्मियों की नियुक्ति की है। इससे चिकित्सालय में कुल चार सफाई कर्मी उपलब्ध हो जाएंगे। विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के उद्देश्य से डीएम ने 15 किलोवाट क्षमता का नया जनरेटर क्रय कर करने के निर्देश जारी किए हैं।
वर्तमान में अस्पताल में 25 किलोवाट क्षमता का जनरेटर पहले से कार्यरत है। नए जनरेटर की स्थापना के बाद उपजिला अस्पताल में 24x7 निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इससे डायलिसिस की सुविधा भी मरीजों को बिना किसी रुकावट के प्राप्त होगी। वर्तमान शीतलहर और ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए अस्पताल में खराब पड़े हीटर की मरम्मत कराने के साथ ही नए हीटर की भी व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए डीएम मनीष कुमार ने ठोस और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। संवाद
Trending Videos
वर्तमान में अस्पताल में 25 किलोवाट क्षमता का जनरेटर पहले से कार्यरत है। नए जनरेटर की स्थापना के बाद उपजिला अस्पताल में 24x7 निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इससे डायलिसिस की सुविधा भी मरीजों को बिना किसी रुकावट के प्राप्त होगी। वर्तमान शीतलहर और ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए अस्पताल में खराब पड़े हीटर की मरम्मत कराने के साथ ही नए हीटर की भी व्यवस्था की जा रही है। बता दें कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए डीएम मनीष कुमार ने ठोस और प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X