{"_id":"694d705fc1310cf52a069e52","slug":"the-martyr-is-being-insulted-by-not-asphalting-the-dilapidated-motor-champawat-news-c-229-1-shld1026-133441-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: बदहाल मोटर पर डामर न कर बलिदानी का हो रहा अपमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: बदहाल मोटर पर डामर न कर बलिदानी का हो रहा अपमान
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:41 PM IST
विज्ञापन
बदहाल चामी-खेती काकड़ी मोटर मार्ग
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। विकासखंड बाराकोट में बलिदानी श्याम सिंह बिष्ट के नाम पर बने चामी-खेती काकड़ी मोटर मार्ग की बदहाली परिजनों और लोगों से देखी नहीं जा रही है। सड़क कटने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि गांव तकमूलभूत सुविधाएं आसानी से सुलभ होंगी लेकिन आठ साल बाद भी सड़क पर डामरीकरण नहीं हो सका है।
आखिर कब तक क्षेत्र के लोग बदहाल सड़क के कारण परेशान रहेंगे। बारिश के दिनों में यह मार्ग मार्ग कीचड़ से सन जाता है। इस मार्ग पर वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। अगर बलिदानी का सम्मान करना ही है तो सड़क को मानकों के अनुसार बनाकर बलिदानी के परिजनों और क्षेत्रवासियों को तोहफा देना चाहिए।
कोट
शासन ने पति के नाम पर सड़क तो काटी, लेकिन डामरीकरण नहीं किया। डामरीकरण न होने से हर वक्त दुर्घटना का डर बना रहता है। बारिश में आवाजाही और भी खतरनाक हो जाती है। विभाग को बलिदानी का सम्मान करते हुए जल्द डामरीकरण करना चाहिए। - निर्मला देवी, बलिदानी की पत्नी
कोट
सड़क हर वक्त दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। स्क्रबर और नालियां भी बंद है। सड़क के डामरीकरण और सुधारीकरण के लिए मांग की जा रही है, लेकिन ग्रामीणों की मांग को अनसुना किया जा रहा है। - भवान सिंह महर, पूर्व ग्राम प्रधान, चामी।
Trending Videos
आखिर कब तक क्षेत्र के लोग बदहाल सड़क के कारण परेशान रहेंगे। बारिश के दिनों में यह मार्ग मार्ग कीचड़ से सन जाता है। इस मार्ग पर वाहनों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। अगर बलिदानी का सम्मान करना ही है तो सड़क को मानकों के अनुसार बनाकर बलिदानी के परिजनों और क्षेत्रवासियों को तोहफा देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
शासन ने पति के नाम पर सड़क तो काटी, लेकिन डामरीकरण नहीं किया। डामरीकरण न होने से हर वक्त दुर्घटना का डर बना रहता है। बारिश में आवाजाही और भी खतरनाक हो जाती है। विभाग को बलिदानी का सम्मान करते हुए जल्द डामरीकरण करना चाहिए। - निर्मला देवी, बलिदानी की पत्नी
कोट
सड़क हर वक्त दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। स्क्रबर और नालियां भी बंद है। सड़क के डामरीकरण और सुधारीकरण के लिए मांग की जा रही है, लेकिन ग्रामीणों की मांग को अनसुना किया जा रहा है। - भवान सिंह महर, पूर्व ग्राम प्रधान, चामी।

कमेंट
कमेंट X