{"_id":"694d70c0bc2b9c977d0141a3","slug":"passengers-are-facing-problems-due-to-lack-of-buses-champawat-news-c-229-1-shld1019-133439-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: बसों की कमी सेते यात्रियों को हो रही हैं दिक्कतें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: बसों की कमी सेते यात्रियों को हो रही हैं दिक्कतें
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। रोडवेज के लोहाघाट डिपो में बसों की कमी से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बसों की कमी से कई रूटों पर संचालन न होने से यात्री परेशान हो रहे हैं। लोहाघाट का रोडवेज डिपो पुरानी बसों के सहारे चल रहा है। डिपो में मौजूद 32 बसों में से मात्र 12 बसें ही नई हैं, जिनका संचालन केवल दिल्ली रूट पर किया जा रहा है।
कई बसें पर्वतीय क्षेत्र का मानक पूरा करने के बावजूद भी लगातार विभिन्न रूटों पर दौड़ रही हैं। जो बीच रास्तों में ही खराब होकर यात्रियों के लिए परेशानी का सबब न रही हैं। रोडवेज के प्रभारी एसएसआई सूरज भान ने बताया कि बसों की कमी के चलते बरेली द्वितीय सेवा बाधित रही। जबकि बुधवार को बरेली द्वितीय और वाया देवीधुरा दिल्ली सेवा बाधित रही। बताया कि डिपो में 12 बसें नई हैं, इनमें से आठ बस दिल्ली, दो गुरुग्राम, दो दिल्ली संचालित होती हैं। जबकि 10 बसें पर्वतीय क्षेत्र का मानक पूरा कर चुकी हैं। शेष बसें भी पुरानी हैं।
--
Trending Videos
कई बसें पर्वतीय क्षेत्र का मानक पूरा करने के बावजूद भी लगातार विभिन्न रूटों पर दौड़ रही हैं। जो बीच रास्तों में ही खराब होकर यात्रियों के लिए परेशानी का सबब न रही हैं। रोडवेज के प्रभारी एसएसआई सूरज भान ने बताया कि बसों की कमी के चलते बरेली द्वितीय सेवा बाधित रही। जबकि बुधवार को बरेली द्वितीय और वाया देवीधुरा दिल्ली सेवा बाधित रही। बताया कि डिपो में 12 बसें नई हैं, इनमें से आठ बस दिल्ली, दो गुरुग्राम, दो दिल्ली संचालित होती हैं। जबकि 10 बसें पर्वतीय क्षेत्र का मानक पूरा कर चुकी हैं। शेष बसें भी पुरानी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X