{"_id":"693070664f7adae70b051bfb","slug":"a-wild-boar-entered-a-cowshed-in-ambag-and-attacked-a-woman-champawat-news-c-229-1-shld1007-132598-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: आमबाग में गोशाला में घुसा जंगली सुअर, महिला पर किया हमला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: आमबाग में गोशाला में घुसा जंगली सुअर, महिला पर किया हमला
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
टनकपुर के उप जिला अस्पताल में सुअर के हमले में घायल बिशना देवी। संवाद
विज्ञापन
टनकपुर(चंपावत)। शारदा वन रेंज से सटे ग्राम आमबाग में गोशाला में घुसे जंगली सुअर ने एक महिला पर हमला कर दिया। हमले से महिला के पांव और हाथ में घाव बन गया। घायल का उप जिला अस्पताल में इलाज किया गया।
उप जिला अस्पताल में घायल आमबाग निवासी बिशना देवी (55) पत्नी देव चंद ने बताया कि उनका घर जंगल के किनारे है। अपराह्न करीब तीन बजे जब वह अपनी गोशाला में गाय को चारा पत्ती देने गई तो वहां एक जंगली सुअर घुसा था। गोशाला में अंदर जाते ही सुअर ने हमला कर दिया और उनको गिरा दिया। शोर मचाने पर घर और आसपास के लोग पहुंचे। इस बीच हमलावर सुअर काफी देर तक चहारदीवारी के पास रहा, ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह जंगल की ओर भाग गया। घायल महिला को परिजनों ने तत्काल उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ. नौनिहाल सिंह ने महिला का प्राथमिक इलाज किया। इधर, शारदा वन रेंजर सुनील शर्मा ने बताया कि जंगल में खासी संख्या में सुअर हैं। उन्होंने जंगल के किनारे के ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल में अधिक अंदर तक न जाने की अपील की।
Trending Videos
उप जिला अस्पताल में घायल आमबाग निवासी बिशना देवी (55) पत्नी देव चंद ने बताया कि उनका घर जंगल के किनारे है। अपराह्न करीब तीन बजे जब वह अपनी गोशाला में गाय को चारा पत्ती देने गई तो वहां एक जंगली सुअर घुसा था। गोशाला में अंदर जाते ही सुअर ने हमला कर दिया और उनको गिरा दिया। शोर मचाने पर घर और आसपास के लोग पहुंचे। इस बीच हमलावर सुअर काफी देर तक चहारदीवारी के पास रहा, ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह जंगल की ओर भाग गया। घायल महिला को परिजनों ने तत्काल उप जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉ. नौनिहाल सिंह ने महिला का प्राथमिक इलाज किया। इधर, शारदा वन रेंजर सुनील शर्मा ने बताया कि जंगल में खासी संख्या में सुअर हैं। उन्होंने जंगल के किनारे के ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल में अधिक अंदर तक न जाने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन