{"_id":"69306fd01dd24206480dec52","slug":"movement-on-dhaun-diuri-motorway-will-soon-be-easy-champawat-news-c-229-1-cpt1004-132564-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: धौन-दियूरी मोटर मार्ग पर जल्द आसान होगी आवाजाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: धौन-दियूरी मोटर मार्ग पर जल्द आसान होगी आवाजाही
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:43 PM IST
विज्ञापन
चंपावत के धौन-दियूरी मोटर मार्ग में होता डामरीकरण का कार्य। स्रोत: विभाग
विज्ञापन
चंपावत। जिले के धौन-दियूरी मोटर मार्ग पर चौड़ीकरण के बाद डामरीकरण का कार्य करीब 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। डामरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी आसानी होगी। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों को इस सड़क का सीधा लाभ मिलेगा।
पीएमजीएसवाई विभाग 1104.89 लाख रुपये की लागत से धौन से दियूरी को जाने वाली 14 किमी लंबी सड़क पर चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य कर रहा है। इसके लिए पीएमजीएसवाई की ओर से 10 माह पूर्व निर्माण कार्य शुरू किया गया था। पहले चरण में चौड़ीकरण का कार्य पूरा होने के बाद डामरीकरण का कार्य भी 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। जल्द ही 14.1 किमी के पूरे हिस्से में डामरीकरण का काम होने के बाद क्षेत्र की दो हजार से अधिक की आबादी को आवाजाही में राहत मिलेगी। इस सड़क पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नायल, बजौन, कोट अमोड़ी, आगर, बगेड़ी, दियूरी सहित एक दर्जन गांवों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस सड़क का चल्थी मिलान होने पर यह मार्ग एनएच का सबसे अच्छा वैकल्पिक मार्ग बनने के साथ ही चार से पांच किमी की दूरी भी कम हो जाएगी। पीएमजीएसवाई के ईई टीएन बिष्ट ने बताया कि 14 किमी सड़क पर कटिंग के बाद डामरीकरण का कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है। जल्द ही कार्य पूरा करने के बाद ग्रामीणों को आवाजाही में राहत मिलेगी।
Trending Videos
पीएमजीएसवाई विभाग 1104.89 लाख रुपये की लागत से धौन से दियूरी को जाने वाली 14 किमी लंबी सड़क पर चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य कर रहा है। इसके लिए पीएमजीएसवाई की ओर से 10 माह पूर्व निर्माण कार्य शुरू किया गया था। पहले चरण में चौड़ीकरण का कार्य पूरा होने के बाद डामरीकरण का कार्य भी 70 प्रतिशत पूरा हो गया है। जल्द ही 14.1 किमी के पूरे हिस्से में डामरीकरण का काम होने के बाद क्षेत्र की दो हजार से अधिक की आबादी को आवाजाही में राहत मिलेगी। इस सड़क पर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद नायल, बजौन, कोट अमोड़ी, आगर, बगेड़ी, दियूरी सहित एक दर्जन गांवों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस सड़क का चल्थी मिलान होने पर यह मार्ग एनएच का सबसे अच्छा वैकल्पिक मार्ग बनने के साथ ही चार से पांच किमी की दूरी भी कम हो जाएगी। पीएमजीएसवाई के ईई टीएन बिष्ट ने बताया कि 14 किमी सड़क पर कटिंग के बाद डामरीकरण का कार्य भी लगभग पूरा होने वाला है। जल्द ही कार्य पूरा करने के बाद ग्रामीणों को आवाजाही में राहत मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन