{"_id":"693070bff4559d7ea102f417","slug":"the-forest-department-has-set-up-a-cage-to-capture-the-leopard-that-has-become-synonymous-with-terror-champawat-news-c-229-1-shld1019-132583-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: आतंक का पर्याय बने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: आतंक का पर्याय बने तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाया पिंजरा
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Wed, 03 Dec 2025 10:47 PM IST
विज्ञापन
बाराकोट के तड़ाग में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाते वन कर्मी। स्रोत: वन विभाग
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। बाराकोट ब्लॉक में लगातार बढ़ती तेंदुए की दहशत को देखते हुए वन विभाग हरकत में आया है। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। पिंजरा लगने के बाद ग्रामीणों को कुछ राहत मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय तेंदुआ लगातार घरों के आसपास घूम रहा है, जो आवारा घूम रहे और पालतू पशुओं पर हमला कर रहा।
तेंदुए की दस्तक के बाद ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। तेंदुए के खौफ से परेशान ग्रामीणों को पूर्व में पिंजरा लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी करना पड़ा। काली कुमाऊं वनक्षेत्र के राजेश कुमार जोशी ने बताया कि तड़ाग गांव में तेंदुए की लगातार मौजूदगी की शिकायतें मिल रही थीं। स्थिति को देखते हुए तत्काल गांव में पिंजरा लगाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, रात में अकेले बाहर न निकलें और पूरी सावधानी बरतें।
Trending Videos
तेंदुए की दस्तक के बाद ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं। तेंदुए के खौफ से परेशान ग्रामीणों को पूर्व में पिंजरा लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन भी करना पड़ा। काली कुमाऊं वनक्षेत्र के राजेश कुमार जोशी ने बताया कि तड़ाग गांव में तेंदुए की लगातार मौजूदगी की शिकायतें मिल रही थीं। स्थिति को देखते हुए तत्काल गांव में पिंजरा लगाया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि जब तक तेंदुआ पकड़ा नहीं जाता, रात में अकेले बाहर न निकलें और पूरी सावधानी बरतें।
विज्ञापन
विज्ञापन