{"_id":"690a389733f087cf4c00ccf9","slug":"himanshu-upadhyay-came-first-in-the-1500-meter-race-champawat-news-c-229-1-shld1019-131464-2025-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: 1500 मीटर दौड़ में हिमांशु उपाध्याय रहे अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: 1500 मीटर दौड़ में हिमांशु उपाध्याय रहे अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Tue, 04 Nov 2025 11:02 PM IST
विज्ञापन
लोहाघाट पॉलीटेक्निक में आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाडि़यों को सम्मानित करते आयोजक। स
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हो गई हैं। प्रतियोगिता में अव्वल रहे खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य धर्मेंद्र प्रकाश ने पुरस्कृत किया। बालक वर्ग में आयुष बोहरा और बालिका वर्ग में ज्योति खर्कवाल ओवरऑल चैंपियन घोषित की गई।
क्रीड़ा अधिकारी विवेक कुमार मौर्या के दिशा निर्देशन में आयोजित बालकों की 100 मीटर दौड़ में आयुष, विनोद भट्ट, अमित कुमार जबकि बालिका वर्ग में ज्योति खर्कवाल, सोनी और आकांक्षा वर्मा पहले तीन स्थानों पर रहे। बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में हिमांशु उपाध्याय, त्रिवेंद्र वर्मा, मोहित कुमार पहले तीन स्थान पर रहे।
ऊंची कूद बालक वर्ग में शुभम जोशी, पीयूष अधिकारी और दीपांशु उप्रेती, बालिका वर्ग में दिया, बबीता और काजल पहले तीन स्थान पर रहे। बैडमिंटन एकल बालिका वर्ग में निकिता शर्मा विजेता स्वाति रावत उपविजेता रहीं। बालक वर्ग में राहुल खर्कवाल विजेता, पीयूष अधिकारी उप विजेता रहे। टेबल टेनिस बालिका वर्ग में अदीबा परवीन विजेता, प्रियंका पांडेय उपविजेता रहीं। बालक वर्ग में मुकुल चंद्र विजेता, आयुष कुमार उप विजेता रहे।
संचालन डीके शर्मा ने किया। निर्णायक मंडल में सोनू कुमार, अनिल रौतेला, बिट्टू सिंह, इश्तियाक अहमद, पुनीत चौहान, गीतिका, पुनेठा, मयंक बिष्ट, निशा नौगाई,म नीष भट्ट, संदीप मेहता, प्रियांशु गोस्वामी, मदन सिंह, मानसा वर्मा रहे।
Trending Videos
क्रीड़ा अधिकारी विवेक कुमार मौर्या के दिशा निर्देशन में आयोजित बालकों की 100 मीटर दौड़ में आयुष, विनोद भट्ट, अमित कुमार जबकि बालिका वर्ग में ज्योति खर्कवाल, सोनी और आकांक्षा वर्मा पहले तीन स्थानों पर रहे। बालक वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में हिमांशु उपाध्याय, त्रिवेंद्र वर्मा, मोहित कुमार पहले तीन स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऊंची कूद बालक वर्ग में शुभम जोशी, पीयूष अधिकारी और दीपांशु उप्रेती, बालिका वर्ग में दिया, बबीता और काजल पहले तीन स्थान पर रहे। बैडमिंटन एकल बालिका वर्ग में निकिता शर्मा विजेता स्वाति रावत उपविजेता रहीं। बालक वर्ग में राहुल खर्कवाल विजेता, पीयूष अधिकारी उप विजेता रहे। टेबल टेनिस बालिका वर्ग में अदीबा परवीन विजेता, प्रियंका पांडेय उपविजेता रहीं। बालक वर्ग में मुकुल चंद्र विजेता, आयुष कुमार उप विजेता रहे।
संचालन डीके शर्मा ने किया। निर्णायक मंडल में सोनू कुमार, अनिल रौतेला, बिट्टू सिंह, इश्तियाक अहमद, पुनीत चौहान, गीतिका, पुनेठा, मयंक बिष्ट, निशा नौगाई,म नीष भट्ट, संदीप मेहता, प्रियांशु गोस्वामी, मदन सिंह, मानसा वर्मा रहे।