{"_id":"696fb8104dd0a1dc7c0b34ec","slug":"railways-pasted-58-notices-to-remove-encroachment-in-tanakpur-tanakpur-news-c-229-1-shld1007-134495-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: टनकपुर में अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने 58 नोटिस चस्पा किए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: टनकपुर में अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने 58 नोटिस चस्पा किए
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Tue, 20 Jan 2026 10:44 PM IST
विज्ञापन
टनकपुर के सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन सौंपते लोग। स्रोत : सभासद
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशन के पास रेलवे वार्ड और काॅलोनी में 58 स्थानों पर नोटिस चस्पा कर संबंधित लोगों को सप्ताह भर में अतिक्रमण हटाने समय दिया है। नोटिस चस्पा होने पर आक्रोशित लोगों ने सभासद के नेतृत्व में सीएम कैंप कार्यालय में ज्ञापन देकर रेलवे की कार्रवाई को रोकने की मांग की। उन्होंने कहा कि मामला हाईकोर्ट में लंबित है इसके बावजूद रेलवे की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
मंगलवार को रेलवे के सेक्शन इंजीनियर की ओर से आरपीएफ के इंस्पेक्टर रंदीप कुमार के नेतृत्व में टीम रेलवे वार्ड और काॅलोनी में सड़क किनारे नोटिस चस्पा करने का कार्य शुरू किया गया। नोटिस चस्पा होने की जानकारी मिलने पर वार्ड तीन के सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में लोग सीएम कैंप कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से लोगों को नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। बताया कि मंगलवार को चस्पा किए गए नोटिस में सात दिन का समय देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है जबकि शासन-प्रशासन से अनुमति ली जाती है। उन्होंने कहा कि मामला हाईकोर्ट में लंबित होने के बावजूद रेलवे की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे। बाद में संबंधित लोगों ने एसडीएम कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा।
Trending Videos
मंगलवार को रेलवे के सेक्शन इंजीनियर की ओर से आरपीएफ के इंस्पेक्टर रंदीप कुमार के नेतृत्व में टीम रेलवे वार्ड और काॅलोनी में सड़क किनारे नोटिस चस्पा करने का कार्य शुरू किया गया। नोटिस चस्पा होने की जानकारी मिलने पर वार्ड तीन के सभासद दिलदार अली के नेतृत्व में लोग सीएम कैंप कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि रेलवे की ओर से लोगों को नोटिस देकर परेशान किया जा रहा है। बताया कि मंगलवार को चस्पा किए गए नोटिस में सात दिन का समय देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है जबकि शासन-प्रशासन से अनुमति ली जाती है। उन्होंने कहा कि मामला हाईकोर्ट में लंबित होने के बावजूद रेलवे की ओर से मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इससे सैकड़ों लोग बेघर हो जाएंगे। बाद में संबंधित लोगों ने एसडीएम कार्यालय में भी ज्ञापन सौंपा।

कमेंट
कमेंट X