{"_id":"697e3dd1d7763baf5b0a81da","slug":"triveni-express-will-run-daily-from-tanakpur-to-prayagraj-from-february-15-tanakpur-news-c-229-1-shld1007-134911-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: 15 फरवरी से टनकपुर से प्रयागराज के लिए रोज चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: 15 फरवरी से टनकपुर से प्रयागराज के लिए रोज चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sat, 31 Jan 2026 11:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टनकपुर (चंपावत)। अमृत भारत योजना के तहत चयनित टनकपुर रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ ही एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात भी मिल रही है। 15 फरवरी से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए सप्ताह में चार दिन के बजाय प्रतिदिन त्रिवेणी एक्सप्रेस की सौगात मिल जाएगी। नांदेड़ के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेन स्वीकृत हो चुकी है।
स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि वर्तमान में स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेनों में सप्ताह में पांच दिन अछनेरा तक सुबह 4:10 बजे एक्सप्रेस ट्रेन संचालित हो रही है। त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह सात बजे प्रयागराज होकर सिगरौली, शक्तिनगर तक सप्ताह में रविवार, सोमवार, शुक्रवार और बृहस्पतिवार को संचालित हो रही है। दिल्ली के लिए जन शताब्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 11:25 बजे चल रही है।
दौरई के लिए सप्ताह में रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एक्सप्रेस ट्रेन शाम 6:20 बजे चलती है। देहरादून के लिए सप्ताह में एक दिन शनिवार की शाम 7:35 बजे एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनों में प्रतिदिन सुबह सात बजे टनकपुर से पीलीभीत तक और प्रतिदिन दोपहर 11:45 बजे पैसेंजर ट्रेन पीलीभीत तक संचालित हो रही है। इसके बाद प्रतिदिन दोपहर 2:55 बजे बरेली सिटी तक पैसेंजर ट्रेन और शाम 5:50 बजे पीलीभीत तक पैसेंजर ट्रेन संचालित हो रही है। फरवरी के पहले पखवाड़े में त्रिवेणी के प्रतिदिन संचालित होने और जल्द नांदेड़ एक्सप्रेस के संचालन, देहरादून तक तीन दिन संचालन से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
मां पूर्णागिरि मेला नजदीक, दो मेला स्पेशल का आदेश आना शेष
रेलवे की ओर से प्रतिवर्ष मां पूर्णागिरि मेला अवधि तीन माह के लिए दो मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होता है। इस वर्ष मेले का आगाज 27 फरवरी से हो रहा है। अभी मेला स्पेशल ट्रेन संचालन का आदेश नहीं आया है लेकिन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के संचालन से मेला स्पेशल के साथ इनकी भी सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी। स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी बताया कि दो मेला स्पेशल ट्रेनों में एक बरेली और एक कासगंज तक संचालित होती रही है। मेले के दौरान प्रतिदिन यात्रियों की संख्या 1500 से अधिक रहती है।
Trending Videos
स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी ने बताया कि वर्तमान में स्टेशन से एक्सप्रेस ट्रेनों में सप्ताह में पांच दिन अछनेरा तक सुबह 4:10 बजे एक्सप्रेस ट्रेन संचालित हो रही है। त्रिवेणी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह सात बजे प्रयागराज होकर सिगरौली, शक्तिनगर तक सप्ताह में रविवार, सोमवार, शुक्रवार और बृहस्पतिवार को संचालित हो रही है। दिल्ली के लिए जन शताब्दी एक्सप्रेस प्रतिदिन सुबह 11:25 बजे चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दौरई के लिए सप्ताह में रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को एक्सप्रेस ट्रेन शाम 6:20 बजे चलती है। देहरादून के लिए सप्ताह में एक दिन शनिवार की शाम 7:35 बजे एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनों में प्रतिदिन सुबह सात बजे टनकपुर से पीलीभीत तक और प्रतिदिन दोपहर 11:45 बजे पैसेंजर ट्रेन पीलीभीत तक संचालित हो रही है। इसके बाद प्रतिदिन दोपहर 2:55 बजे बरेली सिटी तक पैसेंजर ट्रेन और शाम 5:50 बजे पीलीभीत तक पैसेंजर ट्रेन संचालित हो रही है। फरवरी के पहले पखवाड़े में त्रिवेणी के प्रतिदिन संचालित होने और जल्द नांदेड़ एक्सप्रेस के संचालन, देहरादून तक तीन दिन संचालन से यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।
मां पूर्णागिरि मेला नजदीक, दो मेला स्पेशल का आदेश आना शेष
रेलवे की ओर से प्रतिवर्ष मां पूर्णागिरि मेला अवधि तीन माह के लिए दो मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होता है। इस वर्ष मेले का आगाज 27 फरवरी से हो रहा है। अभी मेला स्पेशल ट्रेन संचालन का आदेश नहीं आया है लेकिन एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के संचालन से मेला स्पेशल के साथ इनकी भी सुविधा श्रद्धालुओं को मिलेगी। स्टेशन अधीक्षक केडी कापड़ी बताया कि दो मेला स्पेशल ट्रेनों में एक बरेली और एक कासगंज तक संचालित होती रही है। मेले के दौरान प्रतिदिन यात्रियों की संख्या 1500 से अधिक रहती है।
