{"_id":"68cc37e6baebe9fe9a094f33","slug":"villagers-are-angry-over-the-poor-condition-of-the-suni-dungri-kolidhek-road-champawat-news-c-229-1-shld1019-129542-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: सुंई डुंगरी-कोलीढेक मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: सुंई डुंगरी-कोलीढेक मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों में आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Thu, 18 Sep 2025 10:18 PM IST
विज्ञापन

लोहाघाट में सुंई डुंगरी कोलीढेक मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग को लेकर लोनिवि कार्यालय में ज्ञा
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। ब्लॉक क्षेत्र के सुंई डुंगरी-कोलीढेक सड़क की बदहाली पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को लोनिवि कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर जल्द मार्ग की हालत ठीक करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि करीब डेढ़ किमी लंबी सुंई डुंगरी-कोलीढेक सड़क कोलीढेक झील मार्ग का लिंक मार्ग भी है। रोड की खस्ता हालत के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इस सड़क से रोजाना आईटीबीपी के हिमवीर, कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और जीआईसी के छात्र-छात्राओं सहित सैकड़ों लोग गुजरते हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले लोनिवि ने सड़क के अवशेष हिस्से पर डामरीकरण किया था लेकिन अब सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। मार्ग के किनारे बनी नालियां चोक होने से बरसात का पानी सड़क पर बहता है, जिससे वाहन चालकों और पैदल आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सचिन जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान भुवन चौबे, सुधीर चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान सुंई पऊ योगेश ओली, त्रिभुवन तिवारी, राजेश चौबे, सचिन जोशी आदि ने लोनिवि से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
कोट
सुंई डुंगरी-कोलीढेक मार्ग पर बंद पड़ी नालियों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई है। डुंगरी-कोलीढेक एक किमी मार्ग के नवीनीकरण का प्रस्ताव प्रमुख अभियंता कार्यालय को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। - हितेश कांडपाल, ईई, लोनिवि, लोहाघाट

ज्ञापन में कहा गया है कि करीब डेढ़ किमी लंबी सुंई डुंगरी-कोलीढेक सड़क कोलीढेक झील मार्ग का लिंक मार्ग भी है। रोड की खस्ता हालत के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इस सड़क से रोजाना आईटीबीपी के हिमवीर, कृषि विज्ञान केंद्र के कर्मचारी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और जीआईसी के छात्र-छात्राओं सहित सैकड़ों लोग गुजरते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले लोनिवि ने सड़क के अवशेष हिस्से पर डामरीकरण किया था लेकिन अब सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। मार्ग के किनारे बनी नालियां चोक होने से बरसात का पानी सड़क पर बहता है, जिससे वाहन चालकों और पैदल आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सचिन जोशी, पूर्व ग्राम प्रधान भुवन चौबे, सुधीर चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान सुंई पऊ योगेश ओली, त्रिभुवन तिवारी, राजेश चौबे, सचिन जोशी आदि ने लोनिवि से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।
कोट
सुंई डुंगरी-कोलीढेक मार्ग पर बंद पड़ी नालियों को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेज दी गई है। डुंगरी-कोलीढेक एक किमी मार्ग के नवीनीकरण का प्रस्ताव प्रमुख अभियंता कार्यालय को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। - हितेश कांडपाल, ईई, लोनिवि, लोहाघाट