{"_id":"69318f8d629f9da57f0cf21e","slug":"18-buses-sought-from-headquarters-to-start-operations-on-the-mountain-route-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-141734-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: पर्वतीय मार्ग पर संचालन शुरू करने के लिए मुख्यालय से मांगी 18 बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: पर्वतीय मार्ग पर संचालन शुरू करने के लिए मुख्यालय से मांगी 18 बसें
विज्ञापन
विज्ञापन
- हरिद्वार डिपो से पर्वतीय मार्ग पर चलने वाली बसों की संख्या बेहद सीमित है
- नई बसें मिलने के बाद कई पर्वतीय रूटों पर चलाई जाएंगी बस
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। पर्वतीय रूटों पर बस सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए हरिद्वार डिपो की ओर से मुख्यालय को 18 बसों की डिमांड भेजी गई है। नई बसें मिलने के बाद इन रूटों पर इनका संचालन शुरू किया जाएगा। साथ ही कुछ अन्य रूटों पर भी बसें चलाई जाएंगी।
उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) की हरिद्वार डिपो से प्रतिदिन अनुबंधित व परिवहन निगम की करीब 115 बसों का संचालन किया जाता है। हरिद्वार डिपो से पर्वतीय रूटों पर चलने वाली बसों की संख्या बेहद सीमित है, जिसके चलते यात्रियों को घंटों इंतजार और कई बार निजी वाहनों पर निर्भर होना पड़ता है। पिछले कुछ वर्षों में पहाड़ी रूटों पर चलने वाली कई बसें या तो पुरानी हो गईं या बार-बार खराब होने लगी थीं।
साल 2017 के बाद से पर्वतीय मार्ग के लिए कोई नई बस ही नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब हरिद्वार डिपो की ओर से 18 बेस-6 बसों की मांग करते हुए मुख्यालय को पत्र कुछ समय पहले भेजा गया। अगर पूरी बसें मिलती हैं तो पौड़ी, सोनप्रयाग, हर्षिल आदि नए मार्गों पर भी बस सेवा शुरू की जाएगी। हरिद्वार डिपो के प्रभारी एआरएम नरेंद्र गौतम का कहना है कि मुख्यालय की ओर से बसें मिलते ही टाइमटेबल तैयार कर संचालन शुरू किया जाएगा।
Trending Videos
- नई बसें मिलने के बाद कई पर्वतीय रूटों पर चलाई जाएंगी बस
संवाद न्यूज एजेंसी
हरिद्वार। पर्वतीय रूटों पर बस सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए हरिद्वार डिपो की ओर से मुख्यालय को 18 बसों की डिमांड भेजी गई है। नई बसें मिलने के बाद इन रूटों पर इनका संचालन शुरू किया जाएगा। साथ ही कुछ अन्य रूटों पर भी बसें चलाई जाएंगी।
उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) की हरिद्वार डिपो से प्रतिदिन अनुबंधित व परिवहन निगम की करीब 115 बसों का संचालन किया जाता है। हरिद्वार डिपो से पर्वतीय रूटों पर चलने वाली बसों की संख्या बेहद सीमित है, जिसके चलते यात्रियों को घंटों इंतजार और कई बार निजी वाहनों पर निर्भर होना पड़ता है। पिछले कुछ वर्षों में पहाड़ी रूटों पर चलने वाली कई बसें या तो पुरानी हो गईं या बार-बार खराब होने लगी थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
साल 2017 के बाद से पर्वतीय मार्ग के लिए कोई नई बस ही नहीं मिल पाई है। ऐसे में अब हरिद्वार डिपो की ओर से 18 बेस-6 बसों की मांग करते हुए मुख्यालय को पत्र कुछ समय पहले भेजा गया। अगर पूरी बसें मिलती हैं तो पौड़ी, सोनप्रयाग, हर्षिल आदि नए मार्गों पर भी बस सेवा शुरू की जाएगी। हरिद्वार डिपो के प्रभारी एआरएम नरेंद्र गौतम का कहना है कि मुख्यालय की ओर से बसें मिलते ही टाइमटेबल तैयार कर संचालन शुरू किया जाएगा।