{"_id":"69318c70ec1b0ddef8047366","slug":"actress-shweta-mahara-set-the-stage-on-fire-at-the-pac-foundation-day-fair-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-141725-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: पीएसी के स्थापना दिवस मेले में अभिनेत्री श्वेता माहरा ने बांधा समां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: पीएसी के स्थापना दिवस मेले में अभिनेत्री श्वेता माहरा ने बांधा समां
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित स्थापना दिवस मेले में संध्या सांस्कृतिक रंगों और संगीत की झंकार से यादगार बन गई। बुधवार आधी रात चले कार्यक्रम में लोक कलाकार और अभिनेत्री श्वेता माहरा ने अपनी प्रस्तुति पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मेले में उमड़ी भारी भीड़ ने मनोरंजक झूलों, व्यंजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। बृहस्पतिवार को मेले का समापन हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। सांस्कृतिक मंच पर श्वेता माहरा और उनके दल के साथ सर्व सिद्धि ग्रुप, डांसिंग ग्रंथ एकेडमी, फैमिली लाइन, पुलिस मॉडर्न स्कूल और वाहिनी फैमिली लाइन के कलाकारों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, हिमाचली, हरियाणवी, पंजाबी और नेपाली गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं।
अलग–अलग क्षेत्रों की संस्कृति से सजे इस रंगारंग कार्यक्रम ने स्थापना दिवस की शाम को विशिष्ट बना दिया। मेले में लगाए गए झूले, हिंडोला, ड्रैगन, मिकी माउस, जंपिंग झूला बच्चों और युवाओं ने खूब आनंद लिया।
लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार स्कूटी कांस्टेबल शाहनवाज, द्वितीय पुरस्कार आईफोन अपर उप सेनानायक प्रमोद नेगी, तृतीय पुरस्कार टीवी कांस्टेबल अरविंद बिंदोला को दिया गया। इसके अलावा सौ प्रतिभागियों को गिफ्ट हैंपर भी दिए गए। अभिनेत्री श्वेता माहरा ने मंच पर ही विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
सेनानायक तृप्ति भट्ट, सहायक सेनानायक जीतो कंबोज, राकेश रावत और शिविरपाल आदेश कुमार ने विभिन्न अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान अनुपमा राणा, गणेशलाल, राकेश धीमान, कमल सिंह और सूबेदार सैन्य सहायक मंगल सिंह, राजकुमार यादव, अनीता राणा, सुषमा रानी, विनीत शर्मा, शोक सिंह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मेले में उमड़ी भारी भीड़ ने मनोरंजक झूलों, व्यंजनों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। बृहस्पतिवार को मेले का समापन हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। सांस्कृतिक मंच पर श्वेता माहरा और उनके दल के साथ सर्व सिद्धि ग्रुप, डांसिंग ग्रंथ एकेडमी, फैमिली लाइन, पुलिस मॉडर्न स्कूल और वाहिनी फैमिली लाइन के कलाकारों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी, हिमाचली, हरियाणवी, पंजाबी और नेपाली गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलग–अलग क्षेत्रों की संस्कृति से सजे इस रंगारंग कार्यक्रम ने स्थापना दिवस की शाम को विशिष्ट बना दिया। मेले में लगाए गए झूले, हिंडोला, ड्रैगन, मिकी माउस, जंपिंग झूला बच्चों और युवाओं ने खूब आनंद लिया।
लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार स्कूटी कांस्टेबल शाहनवाज, द्वितीय पुरस्कार आईफोन अपर उप सेनानायक प्रमोद नेगी, तृतीय पुरस्कार टीवी कांस्टेबल अरविंद बिंदोला को दिया गया। इसके अलावा सौ प्रतिभागियों को गिफ्ट हैंपर भी दिए गए। अभिनेत्री श्वेता माहरा ने मंच पर ही विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।
सेनानायक तृप्ति भट्ट, सहायक सेनानायक जीतो कंबोज, राकेश रावत और शिविरपाल आदेश कुमार ने विभिन्न अतिथियों को स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान अनुपमा राणा, गणेशलाल, राकेश धीमान, कमल सिंह और सूबेदार सैन्य सहायक मंगल सिंह, राजकुमार यादव, अनीता राणा, सुषमा रानी, विनीत शर्मा, शोक सिंह आदि मौजूद रहे।