{"_id":"6974af6c8770eb71b90acbe6","slug":"a-report-has-been-filed-for-making-derogatory-remarks-on-the-guru-granth-sahib-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-144072-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: गुरुग्रंथ साहिब पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: गुरुग्रंथ साहिब पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
पथरी। थाना क्षेत्र में गुरुग्रंथ साहिब को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में सिख समाज के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। वहीं, टिप्पणी करने वाले शख्स ने गुरुद्वारा पहुंचकर समाज के लोगों के सामने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी है।
पुलिस के अनुसार, 22 जनवरी को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर गुरुग्रंथ साहिब के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी थी। शुक्रवार को इस मामले में सिख समाज के लोगों ने रोष जताया था। साहब सिंह विर्क, रमनदीप, प्रताप सिंह, गुरविंदर सिंह, प्रगट सिंह, ऋषिपाल सिंह, कुलवीर सिंह, जोगेन्दर सिंह, मंजीत सिंह, गुरुदेव सिंह, शुभम सिंह, गुरुचरण सिंह, अवतार सिंह आदि ने थाने पहुंचकर मामले में तहरीर दी थी। पुलिस ने देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
इधर, शनिवार को दिनारपुर में गुरुद्वारा में सिख समाज के लोगों की मौजूदगी में टिप्पणी करने वाले आरोपी ने अपनी गलती मान ली। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की बात कहते हुए माफी मांग ली। इस पर सिख समाज के लोगों ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई वापस लेने का आश्वासन दिया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े कुलबीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, 22 जनवरी को एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर गुरुग्रंथ साहिब के बारे में अभद्र टिप्पणी कर दी थी। शुक्रवार को इस मामले में सिख समाज के लोगों ने रोष जताया था। साहब सिंह विर्क, रमनदीप, प्रताप सिंह, गुरविंदर सिंह, प्रगट सिंह, ऋषिपाल सिंह, कुलवीर सिंह, जोगेन्दर सिंह, मंजीत सिंह, गुरुदेव सिंह, शुभम सिंह, गुरुचरण सिंह, अवतार सिंह आदि ने थाने पहुंचकर मामले में तहरीर दी थी। पुलिस ने देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, शनिवार को दिनारपुर में गुरुद्वारा में सिख समाज के लोगों की मौजूदगी में टिप्पणी करने वाले आरोपी ने अपनी गलती मान ली। भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की बात कहते हुए माफी मांग ली। इस पर सिख समाज के लोगों ने आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई वापस लेने का आश्वासन दिया है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े कुलबीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

कमेंट
कमेंट X