{"_id":"69760dd6c3785c448a001781","slug":"accused-absconding-for-six-months-in-murderous-attack-arrested-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-144125-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: कातिलाना हमले में छह महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: कातिलाना हमले में छह महीने से फरार आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से हत्या के प्रयास के मामले में पिछले छह माह से फरार चल रहे आरोपी शमशेर उर्फ उत्तम निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, 22 जुलाई 2025 को फैजान निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर ने तहरीर दी थी। बताया था कि 21 जुलाई 2025 को शमशेर उर्फ उत्तम ने उसके के भाई रिजवान पर जान से मारने की नीयत से फट्टे से सिर पर वार किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कातिलाना हमला करने के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी शमशेर उर्फ उत्तम गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए एसएसआई खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को सीतापुर फाटक के पास रेलवे लाइन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी करीब छह माह से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, 22 जुलाई 2025 को फैजान निवासी ग्राम सराय ज्वालापुर ने तहरीर दी थी। बताया था कि 21 जुलाई 2025 को शमशेर उर्फ उत्तम ने उसके के भाई रिजवान पर जान से मारने की नीयत से फट्टे से सिर पर वार किया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कातिलाना हमला करने के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी शमशेर उर्फ उत्तम गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए एसएसआई खेमेंद्र गंगवार की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर शनिवार को सीतापुर फाटक के पास रेलवे लाइन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी करीब छह माह से पुलिस की पकड़ से बाहर था और लगातार ठिकाने बदल रहा था। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कमेंट
कमेंट X