{"_id":"68f8d530eeb94d95b70b3106","slug":"entered-the-house-and-attacked-the-mother-and-son-nine-named-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-139807-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: घर में घुसकर मां और बेटे पर हमला किया, नौ नामजद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: घर में घुसकर मां और बेटे पर हमला किया, नौ नामजद
विज्ञापन
विज्ञापन
- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की घटना, पुलिस ने शुरू की जांच
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक और उसकी मां को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। युवक और उसकी मां का सिर फाड़ दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार, अर्जुन पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद हरिजन बस्ती ने पुलिस को बताया कि दीपावली की रात 20 अक्तूबर की रात वह और उसकी मां रमेशो देवी अपने घर में बैठे थे। तभी अनुज और अंकुश आपस में किसी बात को लेकर गाली-गलौज कर रहे थे। अंकुश ने फोन कर अपने घरवालों को बुला लिया, जिसमें अंकित, विशाल, गोजी, पारूल, ममता, स्वाती, रजनी और परमिला आदि शामिल थे।
आरोप है कि सभी ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों, सरियों, ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अर्जुन और उसकी मां के साथ मारपीट की और सिर फाड़ दिया। घटना की सूचना अर्जुन ने गैस प्लांट चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा। आरोप है कि अगले दिन जब अर्जुन और उसकी मां तहरीर लेकर पुलिस चौकी पहुंचे तो रास्ते में फिर से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
Trending Videos
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में कुछ लोगों ने एक युवक और उसकी मां को घर में घुसकर बुरी तरह पीटा। युवक और उसकी मां का सिर फाड़ दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार, अर्जुन पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम सलेमपुर महदूद हरिजन बस्ती ने पुलिस को बताया कि दीपावली की रात 20 अक्तूबर की रात वह और उसकी मां रमेशो देवी अपने घर में बैठे थे। तभी अनुज और अंकुश आपस में किसी बात को लेकर गाली-गलौज कर रहे थे। अंकुश ने फोन कर अपने घरवालों को बुला लिया, जिसमें अंकित, विशाल, गोजी, पारूल, ममता, स्वाती, रजनी और परमिला आदि शामिल थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि सभी ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों, सरियों, ईंट-पत्थरों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अर्जुन और उसकी मां के साथ मारपीट की और सिर फाड़ दिया। घटना की सूचना अर्जुन ने गैस प्लांट चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल भेजा। आरोप है कि अगले दिन जब अर्जुन और उसकी मां तहरीर लेकर पुलिस चौकी पहुंचे तो रास्ते में फिर से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। वरिष्ठ उप निरीक्षक नितिन चौहान ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X