{"_id":"691e0fcca2ce6982b4074b04","slug":"for-not-giving-rs-40-lakh-and-a-car-she-was-thrown-out-of-the-house-by-saying-triple-talaq-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-141020-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: 40 लाख और कार न देने पर तीन तलाक बोलकर घर से निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: 40 लाख और कार न देने पर तीन तलाक बोलकर घर से निकाला
विज्ञापन
विज्ञापन
दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को उसके पति ने तीन बार तलाक कहकर तीन साल की बेटी के साथ घर से निकाल दिया है। विवाहिता ने पति समेत आठ ससुरालियों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस को दी गई तहरीर में सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर निवासी दरक्षा ने बताया कि उनकी शादी 14 नवंबर 2021 को सहारनपुर के कस्बा बड़गांव निवासी आरिफ सलमानी के साथ हुई थी। दरक्षा के परिवार ने शादी में लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए थे और दहेज में एक कार भी दी थी।
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति आरिफ, ससुर अलीहसन, सास सानो, जेठ गुलसनव्वर और मोबीन, जेठानी खतीजा, ननद खुशनुमा और तबस्सुम ने 40 लाख रुपये और एक एसयूवी की मांग शुरू कर दी। दरक्षा ने आरोप लगाया कि बेटी को जन्म देने के दौरान भी ससुराल पक्ष उसे लगातार पीटता रहा। दरक्षा के पिता और परिजनों ने घर को टूटने से बचाने के लिए कई बार अलग-अलग किस्तों में रुपये दिए इसके बावजूद अत्याचार बंद नहीं हुए।
आरोप है कि 12 मार्च को जब वह बेटी को लेकर पति के पास गुरुग्राम गई तो वहां मौजूद ससुराल वालों ने उसके साथ फिर मारपीट की और धमकी दी कि दहेज पूरा किए बिना उसे नहीं रखेंगे। तीन दिन बाद वह मायके लौट आई। आरोप है कि 6 अगस्त को पति आरिफ और अन्य ससुराली मायके आ गए। बातचीत के दौरान उन्होंने फिर से मारपीट की। आरोप है कि पति आरिफ ने परिजनों के उकसावे पर उसे तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पति आरिफ सलमानी सहित आठ ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस को दी गई तहरीर में सिडकुल थाना क्षेत्र के ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर निवासी दरक्षा ने बताया कि उनकी शादी 14 नवंबर 2021 को सहारनपुर के कस्बा बड़गांव निवासी आरिफ सलमानी के साथ हुई थी। दरक्षा के परिवार ने शादी में लगभग 30 लाख रुपये खर्च किए थे और दहेज में एक कार भी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पति आरिफ, ससुर अलीहसन, सास सानो, जेठ गुलसनव्वर और मोबीन, जेठानी खतीजा, ननद खुशनुमा और तबस्सुम ने 40 लाख रुपये और एक एसयूवी की मांग शुरू कर दी। दरक्षा ने आरोप लगाया कि बेटी को जन्म देने के दौरान भी ससुराल पक्ष उसे लगातार पीटता रहा। दरक्षा के पिता और परिजनों ने घर को टूटने से बचाने के लिए कई बार अलग-अलग किस्तों में रुपये दिए इसके बावजूद अत्याचार बंद नहीं हुए।
आरोप है कि 12 मार्च को जब वह बेटी को लेकर पति के पास गुरुग्राम गई तो वहां मौजूद ससुराल वालों ने उसके साथ फिर मारपीट की और धमकी दी कि दहेज पूरा किए बिना उसे नहीं रखेंगे। तीन दिन बाद वह मायके लौट आई। आरोप है कि 6 अगस्त को पति आरिफ और अन्य ससुराली मायके आ गए। बातचीत के दौरान उन्होंने फिर से मारपीट की। आरोप है कि पति आरिफ ने परिजनों के उकसावे पर उसे तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पति आरिफ सलमानी सहित आठ ससुरालियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।