{"_id":"691e10010aea9bf0ea047fa4","slug":"the-bus-stands-signboards-and-water-coolers-are-out-of-order-and-the-toilets-are-also-in-a-shambles-haridwar-news-c-35-1-sdrn1003-141026-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: बस अड्डे पर लगे साइन बोर्ड और वाटर कूल खराब, शौचालय में भी बदहाल मिली व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: बस अड्डे पर लगे साइन बोर्ड और वाटर कूल खराब, शौचालय में भी बदहाल मिली व्यवस्था
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ बनाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित खुद धरातल पर उतर चुके हैं। उन्होंने हरिद्वार को मॉडल सिटी बनाने के लिए कमान संभाल ली है। बुधवार को उन्होंने बस अड्डे पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने परिवहन निगम के एजीएम को निर्देश दिए कि आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों को साफ स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर साफ सफाई की जानी जरूरी है।
जिलाधिकारी ने पाया कि बस अड्डे में यात्रियों की जानकारी के लिए लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड खराब दशा में हैं। इनका संचालन नहीं हो रहा है उन्होंने तत्काल बोर्ड ठीक करने के निर्देश दिए। जिससे राज्य एवं क्षेत्रों के लिए जाने यात्रियों को बस की जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने बस अड्डे के खराब वाटर कूलर को ठीक करने, बस अड्डे को सौंदर्य के लिए रंग- रोगन करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बस अड्डा परिसर में किसी भी तरह का पोस्टर बैनर चस्पा नहीं किया जाना चाहिए। जो पोस्टर बैनर लगे हैं उनको तत्काल हटाया जाए।
निरीक्षण के दौरान बस अड्डा परिसर में संचालित सुलभ शौचालय में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। यहां रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं थी इस पर जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। रोडवेज बस अड्डे के आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, रोडवेज एजीएम नरेंद्र गौतम, एसएनए नगर निगम रिषभ उनियाल, रोडवेज स्टेशन इंचार्ज विनोद, देवपुरा चौकी इंचार्ज आशीष नेगी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जिलाधिकारी ने पाया कि बस अड्डे में यात्रियों की जानकारी के लिए लगाए गए इलेक्ट्रॉनिक साइन बोर्ड खराब दशा में हैं। इनका संचालन नहीं हो रहा है उन्होंने तत्काल बोर्ड ठीक करने के निर्देश दिए। जिससे राज्य एवं क्षेत्रों के लिए जाने यात्रियों को बस की जानकारी उपलब्ध हो सके। उन्होंने बस अड्डे के खराब वाटर कूलर को ठीक करने, बस अड्डे को सौंदर्य के लिए रंग- रोगन करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बस अड्डा परिसर में किसी भी तरह का पोस्टर बैनर चस्पा नहीं किया जाना चाहिए। जो पोस्टर बैनर लगे हैं उनको तत्काल हटाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
निरीक्षण के दौरान बस अड्डा परिसर में संचालित सुलभ शौचालय में सफाई व्यवस्था बदहाल मिली। यहां रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं थी इस पर जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। रोडवेज बस अड्डे के आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, एसपी सिटी अभय प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, रोडवेज एजीएम नरेंद्र गौतम, एसएनए नगर निगम रिषभ उनियाल, रोडवेज स्टेशन इंचार्ज विनोद, देवपुरा चौकी इंचार्ज आशीष नेगी आदि मौजूद रहे।