{"_id":"692987f7c1311b1df303d92a","slug":"kirby-company-fined-rs-50000-for-evading-market-fee-haridwar-news-c-35-1-sdrn1003-141433-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: मंडी शुल्क चोरी करने पर किर्बी कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: मंडी शुल्क चोरी करने पर किर्बी कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार। मंडी शुल्क चोरी करने पर किर्बी कंपनी पर सिटी मजिस्ट्रेट और प्रशासक कुश्म चौहान की ओर से 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी की ओर से उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद से लकड़ियों का ट्रक लाया गया था। इसे मंडी प्रशासन की टीम ने फैक्टरी गेट के बाहर पकड़ लिया।
शुक्रवार करीब सुबह छह बजे सिडकुल स्थित किर्बी बिल्डिंग सिस्टम और स्टार्स कपंनी की ओर से बिना मंडी शुल्क दिए उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर से ट्रक में लकड़ियों को मंगाया गया था। ट्रक में 520 क्विंटल लकड़ियां भरी हुईं थीं। सूचना मिलने पर कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर हरिद्वार के सचल दल ने छापा मारा गया। इसमें लकड़ियों से भरा ट्रक फैक्टरी के गेट के बाहर खड़ा मिला।
मंडी के सचल दल ने ट्रक और फैक्टरी कर्मचारियों से मंडी शुल्क और कारोबार के लिए मंडी लाइसेंस मांगा गया, लेकिन कर्मचारी और ट्रक चालक मंडी शुल्क और मंडी लाइसेंस नहीं दिखा पाए। इससे मंडी प्रशासन की ओर से ट्रक को बिना मंडी लाइसेंस कारोबार करने और मंडी शुल्क चोरी करने पर अपने कब्जे में ले लिया गया।
मंडी सचिव लवकेश गिरी ने बताया कि मंडी प्रशासन की ओर से लकड़ियों को बिना शुल्क दिए जाने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कंपनी से 24606.40 रुपये मंडी शुल्क, 6151.60 विकास शुल्क लिया गया। मंडी प्रशासन की ओर से कुल 80757 रुपये किर्बी कंपनी प्रबंधन से लिए गए। कार्रवाई के दौरान मंडी निरीक्षक, शिव मूर्ति सिंह, मंडी सहायक राजीव कुमार, अश्वनी कुमार, अजय कुमार, पंकज, गिरीश आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
शुक्रवार करीब सुबह छह बजे सिडकुल स्थित किर्बी बिल्डिंग सिस्टम और स्टार्स कपंनी की ओर से बिना मंडी शुल्क दिए उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर से ट्रक में लकड़ियों को मंगाया गया था। ट्रक में 520 क्विंटल लकड़ियां भरी हुईं थीं। सूचना मिलने पर कृषि उत्पादन मंडी समिति ज्वालापुर हरिद्वार के सचल दल ने छापा मारा गया। इसमें लकड़ियों से भरा ट्रक फैक्टरी के गेट के बाहर खड़ा मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी के सचल दल ने ट्रक और फैक्टरी कर्मचारियों से मंडी शुल्क और कारोबार के लिए मंडी लाइसेंस मांगा गया, लेकिन कर्मचारी और ट्रक चालक मंडी शुल्क और मंडी लाइसेंस नहीं दिखा पाए। इससे मंडी प्रशासन की ओर से ट्रक को बिना मंडी लाइसेंस कारोबार करने और मंडी शुल्क चोरी करने पर अपने कब्जे में ले लिया गया।
मंडी सचिव लवकेश गिरी ने बताया कि मंडी प्रशासन की ओर से लकड़ियों को बिना शुल्क दिए जाने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। कंपनी से 24606.40 रुपये मंडी शुल्क, 6151.60 विकास शुल्क लिया गया। मंडी प्रशासन की ओर से कुल 80757 रुपये किर्बी कंपनी प्रबंधन से लिए गए। कार्रवाई के दौरान मंडी निरीक्षक, शिव मूर्ति सिंह, मंडी सहायक राजीव कुमार, अश्वनी कुमार, अजय कुमार, पंकज, गिरीश आदि मौजूद रहे।