{"_id":"66871d426dd3472abf081944","slug":"mbbs-degree-turned-out-to-be-fake-while-registering-hospital-case-reached-police-post-haridwar-news-c-5-1-drn1075-448741-2024-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: अस्पताल का रजिस्ट्रेशन करने में एमबीबीएस की डिग्री निकली फर्जी, पुलिस चौकी पहुंचा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: अस्पताल का रजिस्ट्रेशन करने में एमबीबीएस की डिग्री निकली फर्जी, पुलिस चौकी पहुंचा मामला
संवाद न्यूज एजेंसी, सिडकुल (हरिद्वार)
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Fri, 05 Jul 2024 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार
जब अस्पताल संचालक ने डॉक्टर से डिग्री की जानकारी मांगी तो वह खुद की एमबीबीएस की डिग्री ओरिजिनल बताई। लेकिन जब अस्पताल संचालक ने उनकी डिग्री फर्जी बताई, तो दोनों में कहां सुनी हो गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई।

Doctor
- फोटो : istock
विस्तार
सिडकुल-बहादराबाद रोड पर स्थित सलेमपुर में एक निजी अस्पताल का रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक एमबीबीएस डॉक्टर के दस्तावेज स्वास्थ्य विभाग में लगाए गए लेकिन, वहां उन दस्तावेजों को फर्जी करार दे दिया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
बृहस्पतिवार शाम अस्पताल संचालक अनिल चौहान को डॉक्टर के साथ एग्रीमेंट करना था डॉक्टर अपने समय से पहुंच गया। जब अस्पताल संचालक ने डॉक्टर से इसकी डिग्री की जानकारी मांगी तो वह खुद को एमबीबीएस की डिग्री ओरिजिनल बताई। लेकिन जब अस्पताल संचालक ने उनकी डिग्री फर्जी बताई, तो दोनों में कहां सुनी हो गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Roorkee: आश्रम से भागी दो बच्चियां... पुलिस को बताया- रोज होती है मारपीट, बोली- छोटी बहन को भी मारते हैं बहुत
सूचना पर पहुंची पुलिस एक डॉक्टर और एक महिला को पूछताछ के लिए चौकी ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र गैस प्लांट प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट
कमेंट X