{"_id":"68cc4ff7c731bd04d00397c7","slug":"online-fraud-of-rs-2311-lakh-money-siphoned-off-by-trapping-in-trading-app-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-138314-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: 23.11 लाख की ऑनलाइन ठगी, ट्रेडिंग एप में फंसाकर उड़ाए पैसे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: 23.11 लाख की ऑनलाइन ठगी, ट्रेडिंग एप में फंसाकर उड़ाए पैसे
विज्ञापन

विज्ञापन
हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के एक युवक के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग में मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 23 लाख से अधिक की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, नवीन कुमार चौहान निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल ने तहरीर में बताया कि छह सितंबर को फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। फर्जी आईडी बनाकर खुद को ऑनलाइन ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताने वाले शख्स ने उसे निवेश के नाम पर मोटा मुनाफे कमाने का लालच दिया। बाद में कुछ अन्य लोग भी इस कथित निवेश योजना में जोड़ दिए गए, जिन्होंने बड़े मुनाफे का भरोसा दिलाया।
आरोप है कि वह उनकी बातों में आकर उनके बताए गए अकाउंट में 23.11 लाख 900 रुपये अलग-अलग बार में ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने एक एप पर मुनाफा दिखाकर उन्हें विश्वास दिलाया, लेकिन जब पैसे वापस देने का समय आया तो उन्होंने कुल मुनाफे का 25 प्रतिशत कमीशन और जमा करने को कहा। इसके बाद शक हुआ कि वह किसी बड़े ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गए हैं। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, नवीन कुमार चौहान निवासी रावली महदूद थाना सिडकुल ने तहरीर में बताया कि छह सितंबर को फेसबुक और व्हाट्सएप पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। फर्जी आईडी बनाकर खुद को ऑनलाइन ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताने वाले शख्स ने उसे निवेश के नाम पर मोटा मुनाफे कमाने का लालच दिया। बाद में कुछ अन्य लोग भी इस कथित निवेश योजना में जोड़ दिए गए, जिन्होंने बड़े मुनाफे का भरोसा दिलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि वह उनकी बातों में आकर उनके बताए गए अकाउंट में 23.11 लाख 900 रुपये अलग-अलग बार में ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने एक एप पर मुनाफा दिखाकर उन्हें विश्वास दिलाया, लेकिन जब पैसे वापस देने का समय आया तो उन्होंने कुल मुनाफे का 25 प्रतिशत कमीशन और जमा करने को कहा। इसके बाद शक हुआ कि वह किसी बड़े ऑनलाइन स्कैम का शिकार हो गए हैं। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।