{"_id":"695e7154e475c4d5850fd277","slug":"supply-inspector-threatened-for-taking-action-in-theft-case-haridwar-news-c-35-1-sdrn1003-143326-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: तेल चोरी मामले में कार्रवाई करने पर दी पूर्ति निरीक्षक को धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: तेल चोरी मामले में कार्रवाई करने पर दी पूर्ति निरीक्षक को धमकी
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Wed, 07 Jan 2026 08:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तेल चोरी मामले में कार्रवाई करने पर दी पूर्ति निरीक्षक को धमकी
हरिद्वार। तेल चोरी के मामले में टैंकर सीज करने पर पूर्ति निरीक्षक को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश मेरठ से फोन कर पूर्ति निरीक्षक को धमकाया गया। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक ने जिला पूर्ति अधिकारी को जानकारी दी है। बताया कि चार जनवरी को रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास थिथौला गांव में पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने पुलिस के साथ लक्सर मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के एक तेल टैंकर से पाइप लगाकर तेल चोरी करते हुए मामला पकड़ा था। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया था। मौके से चार लीटर डीजल और तेल चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए थे। टीम ने उपकरणों को सील कर टैंकर को सीज कर पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया था। बुधवार को पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा जिला मुख्यालय स्थित तहसील पहुंचे और जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या को बताया कि टैंकर सीज किए जाने के बाद मेरठ निवासी एक व्यक्ति ने फोन कर उन्हें धमकी दी। फोन पर कहा गया कि उन्होंने कार्रवाई कर ठीक नहीं किया और उन्हें देख लिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर पुलिस को देने के निर्देश दिए और कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए। उन्होंने तेल चोरी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश भी दिए।
Trending Videos
हरिद्वार। तेल चोरी के मामले में टैंकर सीज करने पर पूर्ति निरीक्षक को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश मेरठ से फोन कर पूर्ति निरीक्षक को धमकाया गया। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक ने जिला पूर्ति अधिकारी को जानकारी दी है। बताया कि चार जनवरी को रुड़की क्षेत्र के लंढौरा के पास थिथौला गांव में पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने पुलिस के साथ लक्सर मार्ग पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के एक तेल टैंकर से पाइप लगाकर तेल चोरी करते हुए मामला पकड़ा था। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया था। मौके से चार लीटर डीजल और तेल चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए थे। टीम ने उपकरणों को सील कर टैंकर को सीज कर पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया था। बुधवार को पूर्ति निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा जिला मुख्यालय स्थित तहसील पहुंचे और जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या को बताया कि टैंकर सीज किए जाने के बाद मेरठ निवासी एक व्यक्ति ने फोन कर उन्हें धमकी दी। फोन पर कहा गया कि उन्होंने कार्रवाई कर ठीक नहीं किया और उन्हें देख लिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने धमकी देने वाले का मोबाइल नंबर पुलिस को देने के निर्देश दिए और कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराई जाए। उन्होंने तेल चोरी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश भी दिए।