{"_id":"68f8ce8fa9cee55f22036561","slug":"two-sides-clashed-fiercely-six-people-arrested-haridwar-news-c-35-1-sdrn1005-139813-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: दो पक्षों में जमकर मारपीट, छह लोग गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: दो पक्षों में जमकर मारपीट, छह लोग गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार
Updated Wed, 22 Oct 2025 06:01 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
- कनखल थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने शांतिभंग में किया चालान
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान सड़क पर जाम लगाने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं माने तो छह आरोपियों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया। झगड़े के दौरान दोनों ओर से मारपीट हुई और हुड़दंग मचाया गया, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि आरोपी राजू, विनोद निवासी हनुमानगढ़ी कनखल, पूरण, सोहनलाल उर्फ सोनी निवासी देनगर काॅलोनी कनखल, प्रथम शर्मा, संजीव शर्मा निवासीगण कुम्हार गढ़ा कनखल का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।
Trending Videos
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान सड़क पर जाम लगाने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने की कोशिश की, लेकिन जब नहीं माने तो छह आरोपियों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी के बाद झगड़ा बढ़ गया। झगड़े के दौरान दोनों ओर से मारपीट हुई और हुड़दंग मचाया गया, जिससे यातायात भी बाधित हो गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि आरोपी राजू, विनोद निवासी हनुमानगढ़ी कनखल, पूरण, सोहनलाल उर्फ सोनी निवासी देनगर काॅलोनी कनखल, प्रथम शर्मा, संजीव शर्मा निवासीगण कुम्हार गढ़ा कनखल का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X