{"_id":"6913401ce636b4344604b7e7","slug":"18-more-people-were-bitten-by-dogs-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1007-119753-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: 18 और लोगों को कुत्तों ने काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: 18 और लोगों को कुत्तों ने काटा
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Tue, 11 Nov 2025 07:24 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटद्वार भाबर में नहीं थम रहे लावारिस कुत्तों के हमले
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटद्वार। लावारिस कुत्तों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को भी कुत्तों ने 18 लोगों को काटा। घायल होने वालों में स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। लावारिस कुत्तों के झुंड अब भाबर रोड पर बाइक, स्कूटी सवारों पर हमले कर रहे हैं। मंगलवार को 18 लोग कुत्ते के काटने, दो लोग बंदर और एक व्यक्ति बिल्ली के काटने के कारण बेस अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।
बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में लावारिस कुत्ते राहगीरों पर हमले कर रहे हैं। मंगलवार की संख्या को मिलाकर इन चार दिनों में कुत्ते स्कूली बच्चों, पुलिसकर्मियों, महिलाओं समेत 125 से ज्यादा को काट चुके हैं। लोगों का कहना है कि शहर के अलावा सनेह पट्टी, पदमपुर सुखरो, काशीरामपुर तल्ला, मल्ला, नींबूचौड़, दुर्गापुर, मोटाढाक व हल्दूखाता क्षेत्र में सड़कों पर लावारिस कुत्तों के झुंड घूम रहे हैं जो दोपहिया वाहन सवारों के पीछे दौड़ रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन एवं नगर निगम से इन कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटद्वार। लावारिस कुत्तों के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को भी कुत्तों ने 18 लोगों को काटा। घायल होने वालों में स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। लावारिस कुत्तों के झुंड अब भाबर रोड पर बाइक, स्कूटी सवारों पर हमले कर रहे हैं। मंगलवार को 18 लोग कुत्ते के काटने, दो लोग बंदर और एक व्यक्ति बिल्ली के काटने के कारण बेस अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे।
बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में लावारिस कुत्ते राहगीरों पर हमले कर रहे हैं। मंगलवार की संख्या को मिलाकर इन चार दिनों में कुत्ते स्कूली बच्चों, पुलिसकर्मियों, महिलाओं समेत 125 से ज्यादा को काट चुके हैं। लोगों का कहना है कि शहर के अलावा सनेह पट्टी, पदमपुर सुखरो, काशीरामपुर तल्ला, मल्ला, नींबूचौड़, दुर्गापुर, मोटाढाक व हल्दूखाता क्षेत्र में सड़कों पर लावारिस कुत्तों के झुंड घूम रहे हैं जो दोपहिया वाहन सवारों के पीछे दौड़ रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन एवं नगर निगम से इन कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन