{"_id":"690f4722256e07eb070e874a","slug":"salute-to-the-martyred-state-agitators-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-119686-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: बलिदानी राज्य आंदोलनकारियों को किया नमन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: बलिदानी राज्य आंदोलनकारियों को किया नमन
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sat, 08 Nov 2025 07:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य गठन की रजत जयंती पर सम्मानित किए गए राज्य आंदोलकारी
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती पर आयोजित समारोह में बलिदानी राज्य आंदोलनकारियों का पुण्य स्मरण किया गया। वहीं, उपस्थित आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया गया।
प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बलिदानी आंदोलकारियों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन आंदोलकारियों के बलिदान से हुआ है। बलिदानियों के संघर्ष को याद करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी पुण्य स्मरण किया और कहा कि उनकी प्रेरणा से ही 9 नवंबर 2000 में उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया। विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित आंदोलकारियों को सम्मानित किया।
आंदोलकारियों ने उत्तराखंड शिक्षा में उत्तराखंड राज्य आंदोलकारियों के संबंध में पढ़ाए जाने, आने वाली पीढ़ी को भी उत्तराखंड के संघर्ष की जानकारी देने, आंदोलनकारियों को सम्मान के रूप में पेंशन देने, आंदोलनकारियों पर चल रहे मुकदमों में सरकार द्वारा उनकी मदद किए जाने की मांग रखी। जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, मेयर शैलेंद्र रावत, राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल, राज्य मंत्री राजेंद्र अणथ्वाल, सीडीओ गिरीश गुणवंत, नगर आयुक्त पीएल शाह, दुगड्डा नगरपालिका अध्यक्ष शांति बिष्ट, पार्षद प्रेमा खंतवाल, हरीश खर्कवाल, सुभाष पांडेय, जयदीप नौटियाल, परीक्षा भंडारी आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती पर आयोजित समारोह में बलिदानी राज्य आंदोलनकारियों का पुण्य स्मरण किया गया। वहीं, उपस्थित आंदोलनकारियों को सम्मानित भी किया गया।
प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बलिदानी आंदोलकारियों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन आंदोलकारियों के बलिदान से हुआ है। बलिदानियों के संघर्ष को याद करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का भी पुण्य स्मरण किया और कहा कि उनकी प्रेरणा से ही 9 नवंबर 2000 में उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया। विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित आंदोलकारियों को सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आंदोलकारियों ने उत्तराखंड शिक्षा में उत्तराखंड राज्य आंदोलकारियों के संबंध में पढ़ाए जाने, आने वाली पीढ़ी को भी उत्तराखंड के संघर्ष की जानकारी देने, आंदोलनकारियों को सम्मान के रूप में पेंशन देने, आंदोलनकारियों पर चल रहे मुकदमों में सरकार द्वारा उनकी मदद किए जाने की मांग रखी। जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, मेयर शैलेंद्र रावत, राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल, राज्य मंत्री राजेंद्र अणथ्वाल, सीडीओ गिरीश गुणवंत, नगर आयुक्त पीएल शाह, दुगड्डा नगरपालिका अध्यक्ष शांति बिष्ट, पार्षद प्रेमा खंतवाल, हरीश खर्कवाल, सुभाष पांडेय, जयदीप नौटियाल, परीक्षा भंडारी आदि उपस्थित रहे।