{"_id":"691341af2e4808019c065131","slug":"the-present-era-is-digital-prof-harishchandra-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-119749-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"वर्तमान युग डिजिटल का : प्रो. हरिश्चंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वर्तमान युग डिजिटल का : प्रो. हरिश्चंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Tue, 11 Nov 2025 07:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कण्वघाटी (कोटद्वार)। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय, कण्वघाटी कोटद्वार में कॅरिअर काउंसलिंग सेल की ओर से कौशल विकास/व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के माध्यम से कॅरियर निर्माण विषय पर कार्यशाला हुई।
कार्यशाला में विशेष विशेषज्ञ अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय भोपाल के प्राध्यापक अवधेश, शिंजिनी व नंदिनी ने छात्र-ंछात्राओं को अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की ओर से संचालित स्नातकोत्तर के निशुल्क पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-ंछात्राओं को सामाजिक सेवा के माध्यम से आगे बढ़ने के साथ ही पाठ्यक्रम निर्माण करने व अन्य अवसरों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. विनय देवलाल ने स्नातक डिग्री के साथ ही कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की वर्तमान में आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रो. हरिश्चंद्र ने कहा कि वर्तमान युग डिजिटल का है। युवाओं को भविष्य के निर्माण के लिए नवाचार आधारित कॅरिअर की नवीन संभावनाओं से जुड़ना होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ.उषा सिंह, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयोजक डॉ. प्रियंवद, महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. इंदु मालिक मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
कार्यशाला में विशेष विशेषज्ञ अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय भोपाल के प्राध्यापक अवधेश, शिंजिनी व नंदिनी ने छात्र-ंछात्राओं को अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की ओर से संचालित स्नातकोत्तर के निशुल्क पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने छात्र-ंछात्राओं को सामाजिक सेवा के माध्यम से आगे बढ़ने के साथ ही पाठ्यक्रम निर्माण करने व अन्य अवसरों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ. विनय देवलाल ने स्नातक डिग्री के साथ ही कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की वर्तमान में आवश्यकता व महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रो. हरिश्चंद्र ने कहा कि वर्तमान युग डिजिटल का है। युवाओं को भविष्य के निर्माण के लिए नवाचार आधारित कॅरिअर की नवीन संभावनाओं से जुड़ना होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ.उषा सिंह, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयोजक डॉ. प्रियंवद, महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. इंदु मालिक मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन