{"_id":"6936ad60025889290f02ca32","slug":"400-people-from-the-four-assembly-constituencies-of-tehri-will-participate-in-the-rally-kotdwar-news-c-50-1-nth1001-116121-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: टिहरी की चार विधानसभाओं से 400 लोग करेंगे रैली में प्रतिभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: टिहरी की चार विधानसभाओं से 400 लोग करेंगे रैली में प्रतिभाग
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Mon, 08 Dec 2025 04:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली
नई टिहरी। प्रतापनगर विधायक व टिहरी से रैली पर्यवेक्षक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की होने वाली रैली में टिहरी की चार विधानसभाओं से 400 लोग प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए पार्टी के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस रैली की तैयारियों में जुटी है।
प्रतापनगर विधायक नेगी ने पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली आयोजित होगी। रैली में देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे। टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, धनोल्टी से मनमोहन सिंह मल्ल, घनसाली से धनीलाल शाह, टिहरी विधानसभा से नरेंद्रचंद रमोला को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों गुलदार, भालू, बंदर, अन्य जंगली जानवरों के हमलों की घटनाएं बढ़ रही है। सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ रखा है। जंगली जानवरों के डर से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। किसानों की आमदनी घट रही है। बेरोजगार युवा नौकरी के लिए पलायन करने को मजबूर हैं।
महंगाई की मार से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। गांव का गरीब व्यक्ति और गरीब होता जा रहा है। स्कूल शिक्षकों और अस्पतालों में डॉक्टर विहीन हैं। सरकार श्रम कानूनों में परिवर्तन कर श्रमिकों के अधिकारियों पर कुठाराघात कर रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल, राकेश राणा, आशा रावत,देवेंद्र नौडियाल, लक्ष्मी प्रसाद, राकेश थलवाल, ममता उनियाल, अनिता रावत, अनिता शाह, रोशन नौटियाल, नत्थी लाल, संतोष आर्य आदि मौजूद थे।
Trending Videos
नई टिहरी। प्रतापनगर विधायक व टिहरी से रैली पर्यवेक्षक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की होने वाली रैली में टिहरी की चार विधानसभाओं से 400 लोग प्रतिभाग करेंगे। इसके लिए पार्टी के लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस रैली की तैयारियों में जुटी है।
प्रतापनगर विधायक नेगी ने पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि 14 दिसंबर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली आयोजित होगी। रैली में देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचेंगे। टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा से जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, धनोल्टी से मनमोहन सिंह मल्ल, घनसाली से धनीलाल शाह, टिहरी विधानसभा से नरेंद्रचंद रमोला को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों गुलदार, भालू, बंदर, अन्य जंगली जानवरों के हमलों की घटनाएं बढ़ रही है। सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ रखा है। जंगली जानवरों के डर से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। किसानों की आमदनी घट रही है। बेरोजगार युवा नौकरी के लिए पलायन करने को मजबूर हैं।
महंगाई की मार से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। गांव का गरीब व्यक्ति और गरीब होता जा रहा है। स्कूल शिक्षकों और अस्पतालों में डॉक्टर विहीन हैं। सरकार श्रम कानूनों में परिवर्तन कर श्रमिकों के अधिकारियों पर कुठाराघात कर रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल, राकेश राणा, आशा रावत,देवेंद्र नौडियाल, लक्ष्मी प्रसाद, राकेश थलवाल, ममता उनियाल, अनिता रावत, अनिता शाह, रोशन नौटियाल, नत्थी लाल, संतोष आर्य आदि मौजूद थे।