{"_id":"691afd8d09af35f8b202cced","slug":"a-bear-attacked-a-woman-cutting-grass-severely-scratching-her-face-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-119874-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: घास काट रही महिला पर भालू ने किया हमला, मुंह बुरी तरह नोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: घास काट रही महिला पर भालू ने किया हमला, मुंह बुरी तरह नोचा
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Mon, 17 Nov 2025 04:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बैजरो/बीरोंखाल। क्षेत्र के गांव जिवई में भालू ने एक महिला पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन परिजन महिला को एम्स दिल्ली ले गए हैं। भालू के हमले के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है।
विकासखंड बीरोंखाल के ग्राम जिवई निवासी लक्ष्मी देवी (35) पत्नी महीपाल सिंह अपने गांव से सटे ग्राम बापता की सीमा पर घास काट रही थी। उसके साथ उसकी देवरानी, सास व ससुर नजदीक ही बकरियां चरा रहे थे। अचानक भालू ने लक्ष्मी देवी पर हमला कर दिया। भालू ने उसका चेहरा बुरी तरह नोच डाला। एक आंख को काफी नुकसान पहुंचा है।
वहीं, लक्ष्मी देवी की चीख-पुकार सुनकर परिजन शोर करते हुए उसकी ओर दौड़े तो भालू जंगल की ओर भाग गया। घायल को बीरोंखाल स्थित अस्पताल ले जाया गया। डॉ. शैलेंद्र रावत ने प्राथमिक उपचार देकर सर्जरी के लिए हायर सेंटर रेफर किया। पति महीपाल सिंह के दिल्ली में नौकरी करने के कारण परिजन घायल लक्ष्मी को एम्स दिल्ली ले गए।
रेंजर महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिलते टीम भेज दी है। टीम ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है। वहीं, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने फोन पर घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली एम्स में बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया। बीरोंखाल भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट, कानूनगो विनोद रावत, विनोद कुमार, समाजसेवी हर्षपाल रावत के अलावा राजस्वकर्मियों, वनकर्मियों व जिवई के ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचकर महिला का हाल जाना।
Trending Videos
विकासखंड बीरोंखाल के ग्राम जिवई निवासी लक्ष्मी देवी (35) पत्नी महीपाल सिंह अपने गांव से सटे ग्राम बापता की सीमा पर घास काट रही थी। उसके साथ उसकी देवरानी, सास व ससुर नजदीक ही बकरियां चरा रहे थे। अचानक भालू ने लक्ष्मी देवी पर हमला कर दिया। भालू ने उसका चेहरा बुरी तरह नोच डाला। एक आंख को काफी नुकसान पहुंचा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, लक्ष्मी देवी की चीख-पुकार सुनकर परिजन शोर करते हुए उसकी ओर दौड़े तो भालू जंगल की ओर भाग गया। घायल को बीरोंखाल स्थित अस्पताल ले जाया गया। डॉ. शैलेंद्र रावत ने प्राथमिक उपचार देकर सर्जरी के लिए हायर सेंटर रेफर किया। पति महीपाल सिंह के दिल्ली में नौकरी करने के कारण परिजन घायल लक्ष्मी को एम्स दिल्ली ले गए।
रेंजर महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सूचना मिलते टीम भेज दी है। टीम ने क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है। वहीं, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने फोन पर घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली एम्स में बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया। बीरोंखाल भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमपाल बिष्ट, कानूनगो विनोद रावत, विनोद कुमार, समाजसेवी हर्षपाल रावत के अलावा राजस्वकर्मियों, वनकर्मियों व जिवई के ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचकर महिला का हाल जाना।